ठळक मुद्देग्लोबल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा शनिवार को भारत आईंमुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट होने के बाद उन्होंने देर रात रैंप पर अपने जलवे बिखेरे.
ग्लोबल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा शनिवार को भारत आईं. मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट होने के बाद उन्होंने देर रात रैंप पर अपने जलवे बिखेरे. इस शो के फिनाले के लिए ही वह भारत आई थी. प्रियंका के रैंप वॉक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इसमें वह मनीष मल्होत्रा की कॉर्सेट टॉप वाली खूबसूरत ब्लैक स्ट्रेपलेस ड्रेस में बेहद स्टनिंग लग रही हैं. रैंप वॉक करती प्रियंका ने ब्लैक स्ट्रेपलेस ड्रेस के साथ ब्लैक शीयर स्टोल कंधों पर डाला हुआ था. इसके साथ कमर पर मोतियों से सजी बेल्ट कैरी की थी.
इस स्टाइलिश लुक के साथ प्रियंका ने स्मोकी आईज के साथ हाईलाइटर लगाया था. प्रियंका का हेयरस्टाइल बड़ा गजब था, जिसकी भी काफी चर्चा हो रही है.