प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अपने पति निक जोनस के साथ पेरिस पहुंची थीं। मौका था गेम्स ऑफ थ्रोन्स की एक्ट्रेस सोफी टर्नर और प्रियंका चोपड़ा की जेठीनी की शादी का जहां एक्ट्रेस पहुंची थी।
सोफी टर्नर की देवरानी, प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम पर कई प्यारी तस्वीरें डाली हैं। जिसमें कपल नजर आ रहा है। उनमें से एक तस्वीर है जिस में प्रियंका चोपड़ा ने सोफी टर्नर को साइड हग करके सेल्फी ली है। साथ ही उन्हें टैग कर के लिखा है HER @SOPHIET लोगों को यह फोटो पसंद आ रही है और साथ में फैंस इस फोटो पर कमेंट भी कर रहे हैं।
(रिद्धी जैन - इंटर्न लोकमत न्यूज़)