‘प्रस्थानम’ ट्रेलर रिलीज पर संजय दत्त ने किया खुलासा, मूल फिल्म की पूरी तरह से कॉपी नहीं है

By भाषा | Updated: August 30, 2019 12:45 IST2019-08-30T12:43:55+5:302019-08-30T12:45:52+5:30

संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया है। अभिनेता संजय दत्त ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी आने वाली फिल्म ‘प्रस्थानम’ इसकी मूल तेलुग फिल्म की हर शॉट की रिमेक नहीं है।

'prasthanam' is not a complete copy of the original film: Sanjay Dutt | ‘प्रस्थानम’ ट्रेलर रिलीज पर संजय दत्त ने किया खुलासा, मूल फिल्म की पूरी तरह से कॉपी नहीं है

‘प्रस्थानम’ ट्रेलर रिलीज पर संजय दत्त ने किया खुलासा, मूल फिल्म की पूरी तरह से कॉपी नहीं है

Highlightsसंजय ने कहा कि फिल्म को उत्तर भारत के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। फिल्म निर्माता देवा कट्टा ने 2010 में तेलुगू फिल्म बनाई थी

 अभिनेता संजय दत्त ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी आने वाली फिल्म ‘प्रस्थानम’ इसकी मूल तेलुग फिल्म की हर शॉट की रिमेक नहीं है। उन्होंने कहा कि फिल्म को उत्तर भारत के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। फिल्म निर्माता देवा कट्टा ने 2010 में तेलुगू फिल्म बनाई थी और उन्होंने ही इसकी हिंदी रिमेक का भी निर्देशन किया है।

इस फिल्म में एक नेता की दो उत्तराधिकारियों के बीच पारिवारिक राजनीति दिखाई गई है। दत्त ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे निर्देशक ने इस फिल्म के साथ बढ़िया काम किया है। दक्षिण भारत से होने पर भी वह उत्तर भारत को अच्छी तरह से समझते हैं। यह फिल्म मूल फिल्म की पूरी तरह से नकल नहीं है। बहरहाल, पूरी कहानी वही है।’’

वह इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर बोल रहे थे। इस फिल्म में मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, अली फजल, सत्यजीत दुबे और अमायरा दस्तुर हैं। निर्देशक कट्टा ने कहा कि उत्तर भारत की कुछ खास संस्कृति है और हमने उसी हिसाब से चीजें की है। यह फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी। 

Web Title: 'prasthanam' is not a complete copy of the original film: Sanjay Dutt

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे