किसानों ने बादशाह को घुटनों पर ला दिया, कृषि कानूनों को वापस लिए जाने पर बोले प्रकाश राज, सोनू सूद ने कहा- अब खेत फिर से लहलहाएंगे

By अनिल शर्मा | Published: November 19, 2021 03:01 PM2021-11-19T15:01:58+5:302021-11-19T15:30:01+5:30

आज सुबह पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कृषि कानूनों को वापल लिए जाने के फैसले का जिक्र किया।

prakash raj and sonu sood reaction on farm laws repeal kisan morcha pm modi | किसानों ने बादशाह को घुटनों पर ला दिया, कृषि कानूनों को वापस लिए जाने पर बोले प्रकाश राज, सोनू सूद ने कहा- अब खेत फिर से लहलहाएंगे

किसानों ने बादशाह को घुटनों पर ला दिया, कृषि कानूनों को वापस लिए जाने पर बोले प्रकाश राज, सोनू सूद ने कहा- अब खेत फिर से लहलहाएंगे

Highlightsकृषि कानूनों के वापस लिए जाने के सरकार के फैसले पर प्रकाश राज का ट्वीट खूब वायरल हो रहा हैसोनू सूद ने भी पीए्म मोदी के फैसले को ऐतिहासिक बताया और कहा कि अब खेत में किसान वापस लौटेंगेवहीं कंगना रनौत ने सरकार के इस फैसले को दुखद और शर्मनाक बताया है

मुंबईः शुक्रवार को राष्ट्र के नाम एक संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों को रद्द करने की घोषणा की। देर से ही सही लेकिन पीएम मोदी द्वारा लिए गए इस फैसले की हर कोई तारीफ कर रहा है। राजनीतिक पार्टियों से लेकर फिल्मी हस्तियों तक ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी।

साउथ के लोकप्रिय अभिनेता प्रकाश राज ने तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने के फैसले पर ट्वीट किया कि हमारे किसानों ने बादशाह को घुटनों पर ला दिया। वहीं सोनू सूद ने इसे ऐतिहासिक फैसला बताया। उधर, कंगना रनौत ने इस पर गुस्सा जाहिर किया और कानून वापसी को दुखद, शर्मनाक और अनुचित करार दिया। 

प्रकाश राज ने किसान आंदोलन के समर्थन में उनके द्वारा पढ़ी गई एक कविता का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ ही उन्होंने लिखा, मेरे देश के अथक संघर्षरत किसानों ने बादशाह को घुटनों पर ला दिया है...तीन कृषि कानूनों के खिलाफ और किसानों के विरोध के समर्थन में अनिता नायर द्वारा लिखी और मेरे द्वारा सुनाई गई कविता साझा कर रहा हूं। #जय किसान #जस्टस्किंग। 

  वहीं सोनू सूद ने भी ट्विटर पर तीन कृषि कानूनों के वापस लिए जाने के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने ट्वीट में लिखा- किसान वापस अपने खेतों में आयेंगे। देश के खेत फिर से लहललहाएंगे। धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी। इस ऐतिहासिक फैसले से किसानों का प्रकाश परब और भी ऐतिहासिक हो गया। जय जवान जय किसान। 

आज सुबह पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कृषि कानूनों को वापल लिए जाने के फैसले का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "आज मैं देशवासियों से क्षमा याचना करते हुए सच्चे और शुद्ध मन से कहना चाहता हूं कि शायद हमारे प्रयासों में कुछ कमी रही होगी, जिसके कारण हम कुछ किसानों को दीया की रोशनी की तरह सच नहीं समझा सके। 

Web Title: prakash raj and sonu sood reaction on farm laws repeal kisan morcha pm modi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे