अपने घर में मृत पाए गए बॉलीवुड खल-अभिनेता, अमिताभ-गोविंदा संग किया था काम

By जनार्दन पाण्डेय | Published: February 10, 2019 01:02 AM2019-02-10T01:02:14+5:302019-02-10T01:02:14+5:30

उनकी फिल्मों में कुरुक्षेत्र, कुली नंबर 1, विजेता, शहंशाह आदि का नाम प्रमुखता से लिया जाता है।

Popular 1990s bollywood actor Mahesh Anand found dead at his Yari Road flat | अपने घर में मृत पाए गए बॉलीवुड खल-अभिनेता, अमिताभ-गोविंदा संग किया था काम

अपने घर में मृत पाए गए बॉलीवुड खल-अभिनेता, अमिताभ-गोविंदा संग किया था काम

बॉलीवुड के दिग्गज खल-अभिनेता महेश आनंद नहीं रहे। शनिवार शाम उन्हें मुंबई के उनके यारी रोड स्थित फ्लैट पर मृत पाया गया। वे 57 साल के थे। उनके मृत्यु के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया। वारदात की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

उल्लेखनीय है कि महेश आनंद को बॉलीवुड में उनके 1990 के दशक में किए गए खलनायकों के किरदारों के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने कॅरियर में बॉलीवुड के शीर्ष अभिनेताओं अमिताभ बच्चन, गोविंदा, धर्मेंद्र, सनी देओल इत्यादि के साथ काम किया।

उनकी आखिरी फिल्म इसी साल आई रंगीला राजा रही। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता गोविंदा ही थे। जबकि इस फिल्म का निर्देशन पहलाज निहलानी का था। इसके अलावा उनकी फिल्मों में कुरुक्षेत्र, कुली नंबर 1, विजेता, शहंशाह आदि फिल्मों का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। 

अच्छे किरदारों के बाद भी गुमनामी में बिता रहे थे दिन

महेश आनंद के जीवन यात्रा की तफ़तीश में पता चलता है कि वे नब्बे के दशक में कई हिट और बेहतर किरदार करने के बाद भी अप्रासंगिक हो गए थे। ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल आई रंगीला राजा के वक्त उन्होंने अपने ट्विटर और फेसबुक पेज से यह जानकारी दी थी- "मैं खुश हूं कि 18 साल बाद मैं फिर से पर्दे पर वापसी कर रहा हूं। हां, इसमें मैं सिर्फ 6 मिनट के लिए ही दिखाई दूंगा। पर उम्मीद है कि आप फिर से मेरा स्वागत करेंगे।"

आर्थिक स्थिति हो सकती है मौत का कारण?

अभी तक स्पष्ट नहीं है कि किन हालातों में महेश आनंद की जान गई है। लेकिन उनसे जुड़े तथ्य इशारा करते हैं कि उनकी आर्थ‌िक स्थिति काफी खराब हो गई थी। यहां तक कि उनकी पत्नी भी उन्हें छोड़कर चली गई थीं। मुंबई के वर्सोवा के यात्री रोड स्थित अपने फ्लैट में वे इन दिनों अकेले ही रह रहे थे।


Web Title: Popular 1990s bollywood actor Mahesh Anand found dead at his Yari Road flat

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे