कोरोना वायरस तेजी से अपने कदम भारत में फैला रहा है। अब संक्रमित लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण पिछले 24 घंटे में काफी तेजी से बढ़ा है। साथ ही भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 315 हो गई है। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) अपने एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं
पूजा बेदी हर एक सामाजिक और राजनीतिक विषय पर खुलकर राय रखती नजर आती हैं। वह बीजेपी के अच्छे और बुरे हर के पक्ष पर बात करती नजर आती हैं।अब उन्होंने फिर से एक ट्वीट किया है, जो खूब ध्यान खींच रहा है। एक्ट्रेस का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस बार पूजा बेदी (Pooja Bedi Twitter) ने अपने ट्वीट के जरिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) पर जमकर निशाना साधा है।
पूजा बेदी ने ट्वीट करते देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर निशाना साधा है। एक्ट्रेस ने ट्वीट करके लिखा है कि अगर नेता कर्फ्यू लगाते हैं और लोगों को घरों में बंद रहने के लिए कहते हैं, तो उन्हें भी अपनी बात पर चलना चाहिए। 18 मार्च को राष्ट्रपति भवन में एक बड़ी सभा के लिए ब्रेकफास्ट का आयोजन किया गया। इसमें मैरीकॉम भी शामिल थी, जो जोर्डन से 5 दिन पहले ही वापस आईं थीं और दो हफ्ते तक घर में बंद थीं, क्या यह जिम्मेदार या गैर जिम्मेदाराना नेतृत्व है?
पूजा बेदी की बात करें तो वह हर एक समसामयिक मुद्दे पर आज कल अपनी बात रखती नजर आ रही हैं। फिल्मों में काम करने के अलावा पूजा टेलीविजन टॉक शो भी होस्ट कर चुकी हैं।. एक्ट्रेस के फिल्मी करियर की बात करें तो वह 'विषकन्या', 'जो जीता वो ही सिकंदर', 'लुटेरे', 'आतंक ही आतंक' और 'शक्ति' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।