सिद्धार्थ के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं, मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है: पुलिस

By अनिल शर्मा | Published: September 2, 2021 04:06 PM2021-09-02T16:06:33+5:302021-09-02T16:10:14+5:30

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर कूपर अस्पताल के फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख आर. सुखदेव ने 'द इंडियन एक्सप्रेस' को बताया है कि अभिनेता को अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था।

Police say No injury marks on Siddharth shukla body cause of death not yet known | सिद्धार्थ के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं, मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है: पुलिस

सिद्धार्थ के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं, मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है: पुलिस

Highlightsसिद्धार्थ शुक्ला के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैंः मुंबई पुलिसपुलिस ने बताया कि मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया हैमुंबई पुलिस ने आगे कहा कि पुलिस की एक टीम सिद्धार्थ शुक्ला के घर पर जांच के लिए मौजूद है

मुंबईः पुलिस ने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की मौत को लेकर बयान जारी किया है। बकौल मुंबई पुलिस, "अभिनेता के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।" मुंबई पुलिस ने आगे कहा कि पुलिस की एक टीम सिद्धार्थ शुक्ला के घर पर जांच के लिए मौजूद है। अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को सुबह 10.30 बजे मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया। मुंबई के कूपर अस्पताल का कहना है कि मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर कूपर अस्पताल के फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख आर. सुखदेव ने 'द इंडियन एक्सप्रेस' को बताया है कि अभिनेता को अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था। फराह खान और कपिल शर्मा समेत कई हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है। गौरतलब है, सिद्धार्थ का 40-साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया।

अभिनेता व 'बिग बॉस-14' के प्रतिभागी अभिनव शुक्ला ने ट्विटर पर  सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया, बेहद दुखद, मैंने एक साथी को खो दिया, हमने अपना करियर एक साथ ग्लैडरैग्स से शुरू किया था...दो बार साथ में काम किया...ये ठीक नहीं है भाई, आप हमारा दिल तोड़कर चले गए!

उधर सिद्धार्थ की मौत के बाद उनकी कथित गर्लफ्रेंड शहनाज़ गिल के पिता संतोख सिंह सुख ने बताया है कि मैंने शहनाज़ से बात की थी...वह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा- मेरा बेटा शहबाज़ उसके (शहनाज़) साथ मुंबई के लिए निकल गया है और मैं बाद में जाऊंगा...जो कुछ भी हुआ है मुझे उस पर विश्वास नहीं हो रहा है।

अभिनेता मनोज बाजपेयी ने 'बिग बॉस-13' के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है, "हे भगवान!!!...यह वाकई बहुत हैरान करने वाला है!!!" उन्होंने आगे कहा, "इस दुख को शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता...भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।" सिद्धार्थ का 40-वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है।

सिद्धार्थ ने 'बालिका वधू' व 'बाबुल का आंगन छूटे ना' जैसे शो में अभिनय किया था और 2014 में 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' से बॉलीवुड डेब्यू (बतौर सहायक अभिनेता) किया था।

Web Title: Police say No injury marks on Siddharth shukla body cause of death not yet known

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे