परमाणु ट्रेलर के ऐसे डायलॉग्स जो जगा दें आपके अंदर की देशभक्ति 

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 11, 2018 17:33 IST2018-05-11T17:33:14+5:302018-05-11T17:33:14+5:30

फिल्म में लीड एक्टर जॉन अब्राहम है। इसके अलावा डायना पेंटी बोमन ईरानी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है। फिल्म 25 मई को रिलीज हो रही है।

PARMANU: The Story Of Pokhran Official trailer patriotic dialogue John Abraham | परमाणु ट्रेलर के ऐसे डायलॉग्स जो जगा दें आपके अंदर की देशभक्ति 

परमाणु ट्रेलर के ऐसे डायलॉग्स जो जगा दें आपके अंदर की देशभक्ति 

मुंबई, 11 मई: जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म 'परमाणु - द स्टोरी ऑफ पोखरण' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। शुक्रवार दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 2 मिनट 26 सेकेंड के ट्रेलर में काफी दमदार डायलॉग्स हैं। जो आपके अंदर भी देशभक्ति जगा देगें। यूं तो ट्रेलर का हर लाइन किसी डायलॉग्स से कम नहीं है, लेकिन फिल्म के ऐसे तीन डायलॉग्स हैं जो आपको हमेशा याद रहेगा। 

''हमने जो सोचा वो देश के लिए था, हमने जो किया वो देश के लिए है और हमने जो पाया वो देश का होगा''

''हीरो वर्दी से नहीं इरादे से बनते हैं''

''जो भी ये काम करेगा उसे न कोई ऑफिसियल पोस्ट मिलेगी, न सैलरी, न मेडल...Nothing''

इस ट्रेलर में 1998 की एेतिहासिक घटना का जिक्र किया जाता है। जो सिर्फ इतिहास बनकर रह गया है। ट्रेलर में साफ देखकर पता चलता है कि यह एक सीक्रेट मिशन है। जिसमें 6 भारतीय जाते हैं। प्रोड्यूसर्स के बीच चले मनमुटाव के बाद आखिरकार रिलीज डेट तय हो गई है और फिल्म 25 मई को रिलीज होने जा रही है। 



बता दें कि  20 साल पहले आज ही के दिन ( 11 मई)  भारत ने राजस्थान के पोखरण में परमाणु परीक्षण कर परमाणु महाशक्ति संपन्न राष्ट्र बना था। यह परमाणु परीक्षण काफी सीक्रेट तरीके से किया गया था।  इस मिशन का नाम 'लॉफिंग बुद्धा' था। दुनिया के बड़े देशों को इसकी भनक भी नहीं लगी थी। माना जा रहा है कि परमाणु परीक्षण की पूरी प्रक्रिया से जुड़ा मिशन से फिल्म प्रेरित है। 

फिल्म में लीड एक्टर जॉन अब्राहम है। इसके अलावा डायना पेंटी बोमन ईरानी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है। 

Web Title: PARMANU: The Story Of Pokhran Official trailer patriotic dialogue John Abraham

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे