परेश रावल अपनी एक्टिंग और अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। अक्सर ही पर्दे पर की गई अपनी बातों से वह लोगों को गुदगुदा जाते हैं। वहीं परेश रावल ने रिसेंटली पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को लेकर ट्वीट किया है। जिसे पढ़कर लोग ठहाके लगा रहे हैं।
हाल ही में पाकिस्तान और इंडिया के बीच चल रहे गहमा-गहमी को लेकर लगातार लोगों के रिएक्शन्स आ रहे हैं। वहीं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर पूरा पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इसी बीच इमरान खान के फैसले से भी इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो इस फैसले से नाखुश हैं। इसी को लेकर परेश रावल ने भी ट्वीट किया है।
परेश रावल ने ट्वीट करते हुए इमरान खान पर ही तंज कसा है। अपसे ट्विटर अकाउंट पर लिखते हुए इमरान खान ने कहा, 'मैं खुद को यह शेयर करने से रोक नहीं पा रहा हूं....इमरान खान स्कूल का वो दुखी लौंडा है जिसने पूरे साल में सिर्फ "मोदी मोदी " पढ़ा और एग्जाम में अमित शाह आ गए।'
परेश रावल का ये ट्वीट चंद मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग ना सिर्फ इस ट्वीट पर रिप्लाई कर रहे हैं बल्कि इसे री-ट्वीट भी कर रहे हैं। एक यूजन ने इस पर लिखा कि ये तो इमरान खान के साथ नाइंसाफी है आउट ऑफ सिलेबस क्वेश्चन नहीं आने चाहिए। वहीं दूसरे ने लिखा परेश रावल अच्छा मजाक कर लेते हैं वो भी इमरान खान के साथ।
वर्कफ्रंट की बात करें तो परेश रावल उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, हलचल, ओएमजी, हेरा-फेरी, हंगामा, हलचल, मालामाल वीकली, दे दना दन, भागम-भाग, अंदाज अपना अपना, भूल-भुलइया, चुप-चुप के, गोलमाल, गरम मसाला, संजू जैसी सुपरहिट फिल्मों में दिखाई दिए हैं।