कभी सिंगर बनना चाहते थे आयुष्मान खुराना, पलास सेन ने शेयर किया 17 साल पुराना वीडियो....

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 13, 2020 13:32 IST2020-06-13T13:19:02+5:302020-06-13T13:32:08+5:30

देश के सबसे पॉपुलर पॉप सिंगर पलाश सेन ने आयुष्मान के साथ वाली अपनी एक तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर उस वक्त की है, जब आयुष्मान खुराना एक सिंगर बनना चाहते थे

Palash Sen Remembers How Ayushmann Khurrana Met Him 17 Years Ago At A Reality Show | कभी सिंगर बनना चाहते थे आयुष्मान खुराना, पलास सेन ने शेयर किया 17 साल पुराना वीडियो....

आयुष्मान का 17 साल पुराना वीडियो हुआ वायरल (फेसबुक फोटो)

Highlightsपलास सेन ने आय़ुष्मान की 17 साल पुरानी फोटो शेयर की हैपलाश सेन ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि आयुष्मान ने उनका का दिल जीत लिया

पॉप रॉक बैंड युफोरिया के सिंगर डॉ. पलाश सेन युफोरिया के फेसबुक पेज पर एक बेहद खास फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में पलास के  साथ आयुष्मान खुराना  नजर आ रहे हैं। ये फोटो सालों पुरानी है, ऐसे में फोटो सोशल मीडिया पर छा गई है। फिल्म गुलाबो सिताबो के रिलीज पर खुलासा किया कि आयुष्मान खुराना ने साल 2003 में आए सिंगिंग रियलिटी शो पॉपस्टार्स में हिस्सा लिया।

इससे एक बात साफ हो गई है कि आयुष्मान खुराना एक वक्त पर सिंगर बनना चाहते थे। फेसबुक पर शेयर किए गए इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। फैंस इस वीडियो पर जमकर लाइक कमेंट कर रहे हैं।

पलास सेन ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि आयुष्मान खुराना शो के विजेता नहीं बन पाए थे, लेकिन आयुष्मान ने उनका का दिल जीत लिया। पलाश ने लिखा, '2003, एक युवा लड़का सिंगर बनना चाहता था, वह उस शो पॉपस्टार्स में हिस्सा लेने आया जिसमें मैं जज था। वह शो नहीं जीत सका, लेकिन मेरा दिल और प्यार हमेशा के लिए जीत लिया था.।युफोरिया के लिए मेरे साथ रहा और हमेशा मेरे करीब रहा।

पला सेन आगे लिखा, 'मैंने उनको सलाह दी थी- हार ना मान ना!' आज (12 जून) उनकी नई फिल्म रिलीज हुई है। वह जरूर भारत के सबसे प्यारे और सबसे प्रतिभाशाली एक्टर हैं। आयुष्मान आज में तुम पर बहुत गर्व करता हूं, जैसे पिछले 17 साल से कर रहा हूं, लव यू मेरे भाई। हर किसी अमेजन प्राइम पर जाकर गुलाबो सिताबो देखनी चाहिए।

https://www.facebook.com/euphoria.dhoom/posts/10157022460107536

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और एक्टर आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म गुलाबो सिताबो 12 जून को रिलीज हो गई है। यह फिल्म ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई हैं। फिल्म हल्की फुल्की कॉमेडी से भरी है।

Web Title: Palash Sen Remembers How Ayushmann Khurrana Met Him 17 Years Ago At A Reality Show

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे