पाकिस्तान के मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन उमर शरीफ की हालत गम्भीर, पत्नी ने लगाई प्रधानमंत्री से मदद की गुहार

By वैशाली कुमारी | Published: September 12, 2021 01:25 PM2021-09-12T13:25:18+5:302021-09-12T13:26:53+5:30

रिपोर्ट के अनुसार उमर  के परिवार ने बीते शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अमेरिका जाकर इलाज कराने के लिए मदद मांगी है।

Pakistan's famous stand-up comedian Omar Sharif's condition critical, wife pleads for help from Prime Minister | पाकिस्तान के मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन उमर शरीफ की हालत गम्भीर, पत्नी ने लगाई प्रधानमंत्री से मदद की गुहार

पाकिस्तान के दिग्गज कॉमेडियन और टेलीविजन पर्सनालिटी उमर शरीफ

Highlightsबता दें कि उमर काफी दिनों कराची के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैंस्टैंडअप कॉमेडी के साथ, कई टीवी सीरियल और फिल्मो में भी कर चुके हैं काम हार्ट की बाइपास सर्जरी से जूझ रहे हैं उमर शरीफ

पाकिस्तान के दिग्गज कॉमेडियन और टेलीविजन पर्सनालिटी उमर शरीफ गंभीर रूप से बीमार हैं, और उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।  पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार उमर  के परिवार ने बीते शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अमेरिका जाकर इलाज कराने के लिए मदद मांगी है। बता दें कि उमर काफी दिनों कराची के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। 

 हार्ट की बाइपास सर्जरी से जूझ रहे हैं उमर शरीफ: 

66 वर्षीय उमर इस समय व्हीलचेयर पर निर्भर हो चुके हैं और उन्हें जल्द से जल्द अमेरिका में चिकित्सा की जरूरत है। पिछले साल उनके हार्ट की बाईपास सर्जरी हुई थी और इसके बाद से ही उनकी सेहत बिगड़ती चली गई। उनकी पत्नी जरीन ने कहा कि, अगर वो अमेरिका नहीं जा पाते हैं तो उन्हें ओपन हार्ट सर्जरी करवाना पड़ेगा जो कि उनकी जिंदगी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है'।

सूचना मंत्री और गवर्नर ने दिया उचित इलाज का आश्वासन: 

उमर के फेसबुक पेज पर उनकी पत्नी ने ये सारी बातें लिखीं जिसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें समर्थन दिखा रहे हैं। उमर की तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जहां वो व्हीलचेयर पर बैठे दिख रहे हैं। सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल और संघीय सूचना मंत्री फवाद चौधरी उमर से मिलने अस्पताल पहुंचे और उनकी पत्नी को विश्वास दिलाया कि उमर को अमेरिका ले जाने की व्यवस्था की जा रही है।

स्टैंडअप कॉमेडी के साथ, कई टीवी सीरियल और फिल्मो में भी कर चुके हैं काम: 

फेषबुक पोस्ट के वायरल होने के बाद अब उनके फैंस जल्द से जल्द उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। आपको बता दें कि उमर ने महज 14 साल की उम्र से ही स्टैंड अप कॉमेडी करना शुर कर दिया था। वीएचस के दिनों में वो भारत के सुपरस्टार अभिनेता था।  इतना ही नहीं फिल्म 'मिस्टर 420' के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। वो टीवी सीरियल 'द शरीफ शो' को होस्ट कर चुके हैं जिसे काफी पसंद किया गया था।

Web Title: Pakistan's famous stand-up comedian Omar Sharif's condition critical, wife pleads for help from Prime Minister

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे