पाकिस्तानी पत्रकार ने कंगना रनौत से कहा- हमारे देश के हीरोज के घर और ऑफिस नहीं गिराए जाते, तुलना ना करें

By अमित कुमार | Updated: September 10, 2020 15:02 IST2020-09-10T15:02:47+5:302020-09-10T15:02:47+5:30

कंगना रनौत और महराष्ट्र सरकार के बीच बहस जारी है। दोनों ही लगातार एक-दूसरे को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं।

Pakistani journalist slams Kangana Ranaut for comparing Mumbai with Pakistan | पाकिस्तानी पत्रकार ने कंगना रनौत से कहा- हमारे देश के हीरोज के घर और ऑफिस नहीं गिराए जाते, तुलना ना करें

पाकिस्तान का नाम आने से खफा पत्रकार मेहर तरार। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsअपनी दफ्तर की तोड़फोड़ वाली तस्वीर शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में पाकिस्तान लिखा था। पाकिस्तानी पत्रकार को कंगना का इस तरह उनके देश को बदनाम करना नागवार गुजरी है। पाकिस्तान की एक पत्रकार ने कंगना रनौत के ट्वीट का जवाब दिया है।

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। कंगना अपने एक बयान के कारण लगातार चर्चा में हैं। दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत के केस में पुलिस का ढीला रवैया देखकर कंगना रनौत ने मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से की थी। उनके इस बयान के बाद से लगातार वह सवालों के घेरे में हैं। शिवसेना और कंगना के बीच बयानबाजी का सिलसिला अब तक जारी है। 

अपनी दफ्तर की तोड़फोड़ वाली तस्वीर शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में पाकिस्तान लिखा था।  इस बीच पाकिस्तान की एक पत्रकार ने कंगना रनौत के ट्वीट का जवाब दिया है। पाकिस्तानी पत्रकार को कंगना का इस तरह उनके देश को बदनाम करना नागवार गुजरी है। यही वजह है कि उस पत्रकार ने कंगना को एक नसीहत दे डाली है। 

पाकिस्तान का नाम आने से खफा पत्रकार मेहर तरार

दरअसल, कंगना रनौत को एक ट्वीट करते हुए जवाब में इस पत्रकार ने पाकिस्तान का नाम खराब ना करने की सलाह दी है। पाकिस्तानी पत्रकार ने लिखा है कि.. 'डियर कंगना रनौत.. अपनी राजनीतिक और दूसरी लड़ाई हमारे देश का नाम शामिल किए बिना ही लड़िए। पाकिस्तान में हमारे देश के हीरोज के घर और ऑफिस नहीं गिराए जाते हैं।'मेहर तरार नाम की एक पाकिस्तान पत्रकार का ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

बयानबाजी के पचड़े में ना पड़े कंगना रनौत 

वहीं महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत का बयान भी सामने आया है।  नितिन राउत ने कंगना से इन पचड़ों से दूर रहकर फिल्मों पर ध्यान देने के लिए कहा है।  नितिन राउत ने कहा कि कंगना रनौत एक अभिनेत्री है, उनकी बयानबाजी को महत्व देना मुनासिब नहीं। उनको हिदायत देना चाहूंगा कि अपना काम अच्छे से करें, इस पचड़े में न पड़ें। महाराष्ट्र और मुंबई ने ही उन्हें शोहरत दी। जिस माटी ने उन्हें सम्मान दिया, उस माटी का ईमान रखना चाहिए। 


 

Web Title: Pakistani journalist slams Kangana Ranaut for comparing Mumbai with Pakistan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे