देश की मोदी सरकार ने संसद के दोनों सदनों में मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक देने की प्रथा पर रोक लगाने के प्रावधान को मंगलवार पास करवा ही लिया है। ऐसे में कई लोग सोशल मीडिया इस बिल के पास होने पर पीएम मोदी की तीरीफ कर रहे हैं।
मुस्लिम महिलाओं को इस बिल से राहत की सांस मिली है। ऐसे में अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली वीना मलिक ने पीएम मोदी का सोशल मीडिया पर सपोर्ट किया है।
वीना ने ट्वीट करके लिखा है कि भारत में पारित किए गए ट्रिपल तालक बिल के बारे में मुझे यही लगता है।#ModiEndsTripleTalaq। इससे साफ है कि वह मोदी के बिल की तारीफ कर रही हैं।
कुलभूषण को बताया था आतंकी
वीना ने कुलभूषण को ट्वीट में जासूस और आतंकवादी करार दिया था। हाल ही में वीना मलिक ने ट्वीट करके लिखा था कि आतंकवादी और हत्यारे कुलभूषण जाधव के लिए कोई नरमी नहीं बरतनी चाहिए। जो आप बोते हैं वहीं काटते हैं। तो भारत ते जासूसों और आतंवादियों तो उदाहरण देने के लिए वाघा बार्डर पर कुलभूषण जाधव को फांसी दे देनी चाहिए।
गौरतलब है कि वीना मलिक भारतीय बिग बॉस में हिस्सा लिया था। वह इस घर में रहते समय फिल्म अभिनेता अश्मित पटेल के करीब आ गई थीं।