पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक अपनी विवादित टिप्पणियों के लिए जाती जाती हैं। हाल ही में वीना ने 370 पर विवादित ट्वीट किया था। अब पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर वीना ने ट्वीट किया है। वीना का ये ट्वीट विवादों से भरा हुआ है।
दरअसल वीना मलिका ने अपने ट्विटर पर सुषमा स्वराज को लेकर ट्वीट करते हुए 'RIH' लिखा है। इसके साथ ही वीना ने आग का इमोजी भी इस्तेमाल किया है। ऐसे में RIH का मतलब सोशल मीडिया यूजर्स ने- 'रेस्ट इन हेल ' माना और एक्ट्रेस को ट्रोल कर दिया।
6 अगस्त की रात भारत की पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से हर कोई सक्ते है।