भारत की कार्रवाई से डरे पाकिस्तानी कलाकार, ट्वीट कर माहिरा ने कहा-युद्ध करना सबसे बड़ी बेवकूफी है

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 27, 2019 02:38 PM2019-02-27T14:38:22+5:302019-02-27T14:45:13+5:30

भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते विवाद के बीच पाकिस्तानी कलाकारों ने ट्वीट करके अपनी राय रखी है।वहीं पाक कलाकारों ने दोनों देशों से शांति की कमाना की है।

pakistani actor rection on indian air force airstrike at pakistan | भारत की कार्रवाई से डरे पाकिस्तानी कलाकार, ट्वीट कर माहिरा ने कहा-युद्ध करना सबसे बड़ी बेवकूफी है

भारत की कार्रवाई से डरे पाकिस्तानी कलाकार, ट्वीट कर माहिरा ने कहा-युद्ध करना सबसे बड़ी बेवकूफी है

पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। इस बीच भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर पीओके में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया है। वायुसेना ने मंगलवार तड़के 3.30 बजे ये स्ट्राइक की, इस ऑपरेशन में 12 मिराज लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया। ऐसे में भारत में पाक कलाकारों को बैन कर दिया गया है तो पाक ने भी अब भारतीय कलाकारों पर रोक लगा दी है। भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते विवाद के बीच पाकिस्तानी कलाकारों ने ट्वीट करके अपनी राय रखी है।वहीं पाक कलाकारों ने दोनों देशों से शांति की कमाना की है। 

शाहरुख खान की फिल्म रईस में काम कर चुकी एक्ट्रेस माहिरा खान एयर स्ट्राइक पर ट्वीट किया है। माहिरा खान ने लिखा कि इससे बुरा कुछ नहीं, युद्ध करना सबसे बड़ी बेवकूफी है। समझदार बनो, पाकिस्तान जिंदाबाद।



दरअसल एक्ट्रेस ने ये ट्वीट  पाकिस्तान की लेखिका और पूर्व पाक प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की पोती फातिमा भुट्टो के ट्वीट का जवाब देते हुए किया था।

पाक एक्टर मुस्तफा भी शांति की गुहार लगाते दिखे। उन्होंने लिखा, युद्ध ये नहीं बताता कि कौन सही है...वह केवल ये बताता है कौन बचा है। इससे दूर रहें।



मावरा ने अपने ट्वीट में लिखा है- युद्ध में कोई विजेता नहीं होता है। यह समय है इंसानियत को समझने का। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम शांति बनाएं रखें। मावरा ने आगे लिखा कि  मीडिया की भी जिम्मेदारी है कि वह सही तरीके से बात को रखें।

एक और पाकिस्तानी एक्टर हमजा अली अब्बासी ने भी ट्वीट किया है। हमला ने लिखा - 'बालाकोट, वेल डन इंडिया। फर्जी सर्जिकल स्ट्राइक के दावों से काफी सुधार रहा। इस बार भारतीय वायुसेना नियंत्रण रेखा से 4 से 6 किलोमीटर अंदर आई थी। रास्ते में कुछ लोड फेंका जिससे हमारे पेड़ शहीद हुए।'



 

Web Title: pakistani actor rection on indian air force airstrike at pakistan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे