कश्मीर के मुद्दे पर एक्टर ने लगाई पाकिस्तानी सितारों से गुहार, कहा-आवाज क्यों नहीं उठा रहे
By मेघना वर्मा | Updated: August 5, 2019 18:18 IST2019-08-05T18:18:27+5:302019-08-05T18:18:27+5:30
गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार 5 अगस्त को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का ऐलान किया है। इसके बाद से ही बॉलीवुड के सेलेब्स इस मुद्दे पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

कश्मीर के मुद्दे पर एक्टर ने लगाई पाकिस्तानी सितारों से गुहार, कहा-आवाज क्यों नहीं उठा रहे
राज्यसभा ने आज गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाने का ऐलान किया है। कश्मीर के इस मुद्दे से देश के लोग जश्न मना रहे हैं। इसके बाद लगातार बॉलीवुड से आम इंसान तक अपना रिएक्शन दे रहे हैं। जम्मू कश्मीर को मिला विशेष राज्य का दर्जा खत्म हो गया है। वहीं पाकिस्तान के कुछ एक्टर्स इस फैसले पर तिलमिला रहे हैं। उनके ट्वीट से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है।
पाकिस्तान के टैलेंटेड एक्टर हमजा अली अब्बास ने ट्वीट करके पाकिस्तान के सभी कलाकारों से गुहार लगाई है। ट्वीट करके पाकिस्तानी एक्टर ने कहा, 'मैं पाकिस्तान के सभी कलाकारों से गुजारिश करता हूं कि कश्मीर के लिए अपनी आवाज उठाएं। कश्मीर के लिए कुछ बोलते क्यों नहीं। या आप यह दिखाना चाहते हैं कि इस मुद्दे से अवेयर ही नहीं हैं।'
हमजा अली का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग उनके ट्वीट पर लगातार कमेंट कर रहे हैं। कुछ इंडियन फैन उनकी आलोचना भी कर रहे हैं।
(1/3) I appeal to all Pakistani artists, especially those with the most following on social media, ask urselves with utmost sincerity tht why do u not raise a voice for KASHMIR? Is it bcz u genuinely think it won't make a difference? Or.... #KashmirUnderThreat
— Hamza Ali Abbasi (@iamhamzaabbasi) August 4, 2019
(2/3) or u really believe tht ur not factually aware enough to make ur mind/give any comment on this matter? Or is it bcz u dont want to get involved in this bcz it.ll effect ur Indian fan following or future work prospects thr? Plz hear me out as i mean this in good will and...
— Hamza Ali Abbasi (@iamhamzaabbasi) August 4, 2019
(3/3) If in ur heart u realise tht thr is zulm on a mass scale in our very backyard & u shud raise a voice (thts the least we can do) but u still stay silent, then rmembr tht this fan following will become ur biggest trial & u.ll be answerable for this silence infront of ur Lord.
— Hamza Ali Abbasi (@iamhamzaabbasi) August 4, 2019
वहीं माहिरा खान ने भी इसपर ट्वीट किया है। एक्ट्रेस माहिरा ने ट्वीट करके लिखा है कि जिस पर हम चर्चा नहीं करना चाहते हैं, उस पर हमें बहुत ही आसानी से खामोश कर दिया गया है, ये रेत पर लकीर खींचने की तरह है...जन्नत जल रही है और हम खामोशी से आंसू बहा रहे हैं।
Have we conveniently blocked what we don’t want to address? This is beyond lines drawn on sand, it’s about innocent lives being lost! Heaven is burning and we silently weep. #Istandwithkashmir#kashmirbleeds
— Mahira Khan (@TheMahiraKhan) August 5, 2019
बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर और सरकार के इस फैसले पर अपनी बात रखी है। कंगना रनौत, जायरा वसीम, अशोक पंडित, अनुपम खेर, मधुर भंडारकर, परेश रावल, सोफी चौधरी, पूजा बेदी, कुनाल कोहली और चेतन भगत ने अपना रिएक्शन दिया है।