कश्मीर के मुद्दे पर एक्टर ने लगाई पाकिस्तानी सितारों से गुहार, कहा-आवाज क्यों नहीं उठा रहे

By मेघना वर्मा | Updated: August 5, 2019 18:18 IST2019-08-05T18:18:27+5:302019-08-05T18:18:27+5:30

गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार 5 अगस्त को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का ऐलान किया है। इसके बाद से ही बॉलीवुड के सेलेब्स इस मुद्दे पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

pakistani actor Hamza Ali Abbasi says on kashmir article 370 jammu and kashmir | कश्मीर के मुद्दे पर एक्टर ने लगाई पाकिस्तानी सितारों से गुहार, कहा-आवाज क्यों नहीं उठा रहे

कश्मीर के मुद्दे पर एक्टर ने लगाई पाकिस्तानी सितारों से गुहार, कहा-आवाज क्यों नहीं उठा रहे

Highlightsजम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का केंद्र सरकार के इस ऐलान को लेकर लगातार चर्चा हो रही है।सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के सितारे भी इस पर अपनी बात रख रहे हैं।

राज्यसभा ने आज गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाने का ऐलान किया है। कश्मीर के इस मुद्दे से देश के लोग जश्न मना रहे हैं। इसके बाद लगातार बॉलीवुड से आम इंसान तक अपना रिएक्शन दे रहे हैं। जम्मू कश्मीर को मिला विशेष राज्य का दर्जा खत्म हो गया है। वहीं पाकिस्तान के कुछ एक्टर्स इस फैसले पर तिलमिला रहे हैं। उनके ट्वीट से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है।

पाकिस्तान के टैलेंटेड एक्टर हमजा अली अब्बास ने ट्वीट करके पाकिस्तान के सभी कलाकारों से गुहार लगाई है। ट्वीट करके पाकिस्तानी एक्टर ने कहा, 'मैं पाकिस्तान के सभी कलाकारों से गुजारिश करता हूं कि कश्मीर के लिए अपनी आवाज उठाएं। कश्मीर के लिए कुछ बोलते क्यों नहीं। या आप यह दिखाना चाहते हैं कि इस मुद्दे से अवेयर ही नहीं हैं।'

हमजा अली का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग उनके ट्वीट पर लगातार कमेंट कर रहे हैं। कुछ इंडियन फैन उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। 

वहीं माहिरा खान ने भी इसपर ट्वीट किया है। एक्ट्रेस माहिरा ने ट्वीट करके लिखा है कि जिस पर हम चर्चा नहीं करना चाहते हैं, उस पर हमें बहुत ही आसानी से खामोश कर दिया गया है, ये रेत पर लकीर खींचने की तरह है...जन्नत जल रही है और हम खामोशी से आंसू बहा रहे हैं।

बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर और सरकार के इस फैसले पर अपनी बात रखी है। कंगना रनौत, जायरा वसीम, अशोक पंडित, अनुपम खेर, मधुर भंडारकर, परेश रावल, सोफी चौधरी, पूजा बेदी, कुनाल कोहली और चेतन भगत ने अपना रिएक्शन दिया है। 

Web Title: pakistani actor Hamza Ali Abbasi says on kashmir article 370 jammu and kashmir

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे