पाकिस्तान ने बढ़ते तनाव के बीच भारतीय फिल्मों पर पाबंदी लगाई

By भाषा | Published: August 9, 2019 05:39 AM2019-08-09T05:39:14+5:302019-08-09T05:39:14+5:30

 पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को देश के सिनेमाघरों में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर पाबंदी लगा दी।

Pakistan bans Indian films amid growing tension | पाकिस्तान ने बढ़ते तनाव के बीच भारतीय फिल्मों पर पाबंदी लगाई

पाकिस्तान ने बढ़ते तनाव के बीच भारतीय फिल्मों पर पाबंदी लगाई

 पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को देश के सिनेमाघरों में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर पाबंदी लगा दी। उसने यह फैसला भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को खत्म किए जाने के बाद बढ़ते तनाव के बीच लिया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सूचना एवं प्रसारण मामलों की विशेष सलाहकार फिरदौस आशिक अवान ने कहा, "पाकिस्तान के सिनेमाघरों में भारत की किसी भी फिल्म का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। नाटक, फिल्म और इस तरह की भारतीय सामग्री पाकिस्तान में पूरी तरह से प्रतिबंधित होगी।"

पाकिस्तान ने पहली बार भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध नहीं लगाया है। इससे पहले फरवरी में भारत द्वारा किए गए बालाकोट हवाई हमले के बाद भी ऐसा ही फैसला लिया गया था।

Web Title: Pakistan bans Indian films amid growing tension

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे