बॉक्स ऑफिस पर नहीं होगी पद्मावत और पैडमैन की टक्कर, अक्षय कुमार की फिल्म होगी 9 फरवरी को रिलीज
By पल्लवी कुमारी | Updated: January 19, 2018 17:44 IST2018-01-19T17:33:06+5:302018-01-19T17:44:36+5:30
संजय लीला भंसाली ने अक्षय कुमार से इस बात की गुजारिश की है कि वह पैडमैन की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दें!
![[] PadMan release date postponed to 9th February After Padmaavat Director Sanjay Leela Bhansali request to Akshay Kumar | बॉक्स ऑफिस पर नहीं होगी पद्मावत और पैडमैन की टक्कर, अक्षय कुमार की फिल्म होगी 9 फरवरी को रिलीज [] PadMan release date postponed to 9th February After Padmaavat Director Sanjay Leela Bhansali request to Akshay Kumar | बॉक्स ऑफिस पर नहीं होगी पद्मावत और पैडमैन की टक्कर, अक्षय कुमार की फिल्म होगी 9 फरवरी को रिलीज](https://d3pc1xvrcw35tl.cloudfront.net/sm/images/420x315/dp-ak_2018015762.jpg)
बॉक्स ऑफिस पर नहीं होगी पद्मावत और पैडमैन की टक्कर, अक्षय कुमार की फिल्म होगी 9 फरवरी को रिलीज
संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत को लेकर देशभर में विवाद जारी है। इसी बीच अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म पैडमैन की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। पैडमैन अब 25 जनवरी को नहीं बल्कि 9 फरवरी को रिलीज होगी। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन फिल्म एडिटर और ट्रेड एनलिस्ट कोमल नाहटा ने ट्विट कर जानकारी दी है कि फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी।
फिल्मफेयर वेबसाइट के मुताबिक संजय लीला भंसाली फिल्म के संदर्भ में अक्षय कुमार से मिलने गए थे और उन्होंने अक्षय कुमार से इस बात की गुजारिश की है कि वह पैडमैन की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दें। बता दें कि पद्मावत और पैडमैन एक ही दिन 25 जनवरी को ही रिलीज होने वाली थी।
Breaking news: Pad Man release postponed to 9th February. Padmaavat will be solo release on 25th January
— Komal Nahta (@KomalNahta) January 19, 2018
वहीं, खबर यह भी है कि पद्मावत से फिल्म पैडमैन का बिजनेस भी प्रभावित हो सकता था। इसे देखते हुए पैडमैन के निर्माता अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने पर मजबूर हुए हैं।
पद्मावत में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर अहम भूमिका में हैं। वहीं, पैडमैन में अक्षय कुमार के अलावा राधिका आप्टे और सोनम कपूर लीड रोल में हैं।