पद्मावत के विरोधियों को कमाई की ये रिपोर्ट पढ़नी चाहिए
By खबरीलाल जनार्दन | Updated: February 9, 2018 19:30 IST2018-02-09T19:29:58+5:302018-02-09T19:30:37+5:30
पद्मावत ने भारत में कमाई के झंडे गाड़ दिए हैं। मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश, बिहार के कई प्रमुख शहरों में रिलीज ना होने के बाद इतनी कमाई ऐतिहासिक है।

पद्मावत के विरोधियों को कमाई की ये रिपोर्ट पढ़नी चाहिए
अक्षय कुमार और संजय लीला भंसाली ने जिस उद्देश्य को ध्यान में रखकर अपनी फिल्मों की रिलीज क्लैश को टाला था, उसका नतीजा आज सामने आ गया है। पद्मावत ने महज दो सप्ताह में केवल भारतीय सिनेमाघरों से 236 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसके बाद आज पैडमैन रिलीज हो गई। लेकिन मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश, बिहार के कई प्रमुख शहरों में रिलीज ना होने के बाद इतनी कमाई ऐतिहासिक है।
#Padmaavat packs a SOLID PUNCH in Week 2... [Week 2] Fri 10 cr, Sat 16 cr, Sun 20 cr, Mon 7 cr, Tue 6 cr, Wed 5.50 cr, Thu 5 cr. Total: ₹ 236 cr. India biz.#Padmaavat biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 9, 2018
Week 1: ₹ 166.50 cr
Week 2: ₹ 69.50 cr
Total: ₹ 236 cr
India biz.
SUPER-HIT.
फिल्म विदेशों में जबर्दस्त कमाई कर रही है। फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श के हवाले से जारी किए गए रेनट्रेक के आंकड़ों के मुताबिक पद्मावत ने केवल पहले वीकेंड में ऑस्ट्रेलिया में गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार की कमाई 7.04 करोड़ की कमाई कर ली थी। यूके-आयरलैंड में पद्मावत की कमाई 4.82 करोड़ पार कर गई है। जबकि नॉर्थ अमेरिका में तो यह अब तक की हिन्दी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
#Padmaavat is ROCKING in key international markets...
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 28, 2018
AUSTRALIA
Thu A$ 363,973
Fri A$ 537,530
Sat A$ 462,288
Total: A$ 1,363,791 [₹ 7.04 cr]@Rentrak
UK-IRELAND
Thu £ 115,710
Fri £ 184,977
Sat £ 234,841 [some locations yet to be updated]
Total: £ 535,528 [₹ 4.82 cr]@Rentrak
HIGHEST SINGLE DAY IN NORTH AMERICA...
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 28, 2018
1 #Padmaavat $ 1,841,628
Date: 27 Jan 2018
2 #PK $ 1,418,817
Date: 20 Dec 2014
3 #Dangal $ 1,346,274
Date: 25 Dec 2016
4 #Dhoom3 $ 1,304,679
Date: 21 Dec 2013
5 #BajrangiBhaijaan $ 1,050,000
Date: 18 July 2015
Note: HINDI films.
पद्मावत का बजट
फिल्मों के बजट को लेकर विश्वसनीय आंकड़े रखने वाले वेब पोर्टल बॉलीमूवीरिव्यूज डॉट कॉम के मुताबिक पद्मावत का कुल बजट 200 करोड़ रुपये है। इसमें 180 करोड़ फिल्म बनाने में खर्च हुए हैं। जबकि इसके प्रिंट और विज्ञापन में 20 करोड़ की लागत लगी हुई है।
पद्मावट हिट या फ्लॉप
बॉक्स ऑफिस ऑफ इंडिया पर मिले आंकड़ों और फिल्म व्यापार पंडितों के अनुसार पद्मावत अगर सिनेमाघरों की टिकट खिड़कियों से 200 करोड़ कमाती है तो यह हिट की श्रेणी में रखी जाएगी। अब पद्मावत यह आंकड़ा पार गई है। फिल्म को सुपरहिट की श्रेणी में रखा जा रहा है।
राइट्स बेचकर 150 करोड़ कमा चुकी है पद्मावत
पद्मावत ने अमेजन प्राइम पर अपने डिजिटल राइट बेचकर 25 करोड़ जुटा लिए थे। सेटेलाइट राइट्स से पद्मावत को 75 करोड़ मिल चुके हैं। जबकि फिल्म ने ओवरसीज राइट्स का 50 करोड़ में करार किया था। इस लिहाज से देखें तो फिल्म ने रिलीज से पहले ही 150 करोड़ कमा लिए थे। लेकिन फिल्म के हिट और फ्लॉप होने की कसौटी उसकी सिनेमाघरों से हुई कमाई को ही माना जाता है।