नई दिल्ली ( 20 मार्च): राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल जानेमाने संगीतकार इलैयाराजा, हिंदुत्व विचारक परमेश्वरन परमेश्वरन और41 अन्य जानीमानी हस्तियों को2018 के प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों से सम्मानित करेंगे।एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में ये पुरस्कार दिए जाएंगे। कार्यक्रम में उप- राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री और कई अन्य गणमान्य लोग शिरकत करेंगे।
ऐसे में राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके इस पुरस्कार वितरण के बारे में कहा है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा है , ‘‘ आज शाम पद्म पुरस्कार विजेताओं के साथ शानदार बातचीत हुई, उनके त्याग और समाज के लिए नि:स्वार्थ सेवा से जुड़ी उनकी कहानियों को सुनना वास्तव में बहुत अधिक प्रेरणादायक रहा। उनके परिवर्तनकारी कार्य सम्मान के हकदार है, गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि यह पहला मौका था जब मंत्रालय की ओर से पद्म पुरस्कार विजेताओं के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया गया।