वरुण धवन ने खोला राज, 'सुई धागा' के इस एक सीन के लिए 10 बार लिया था टेक, कर दी थी उल्टी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 27, 2018 01:01 PM2018-08-27T13:01:29+5:302018-08-27T13:01:29+5:30

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म ‘सुई धागा : मेड इन इंडिया’ का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म की चर्चा हर तरफ हो रही है। इस फिल्म में वरुण धवन 'मौजी' नाम के किरदार में नजर आएंगे।

one seen of film sui dhaaga 10 retakes in catching the bus scene varun dhawan | वरुण धवन ने खोला राज, 'सुई धागा' के इस एक सीन के लिए 10 बार लिया था टेक, कर दी थी उल्टी

वरुण धवन ने खोला राज, 'सुई धागा' के इस एक सीन के लिए 10 बार लिया था टेक, कर दी थी उल्टी

मुंबई, 27 अगस्त:वरुण धवन और अनुष्का शर्मा स्टारर  फिल्म ‘सुई धागा : मेड इन इंडिया’ का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म की चर्चा हर तरफ हो रही है। इस फिल्म में वरुण धवन 'मौजी' नाम के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में टेलर की भूमिका निभा रहे वरुण धवन ने कहा कि अपने किरदार को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने तीन महीने तक सिलाई सीखी है। 

वहीं, इस फिल्म में कई ऐसे सीन हैं जिनको शूट करते समय वरुण को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा था। खुद वरुण ने हाल ही में बताया है कि फिल्म के एक अहम सीन में वरुण को भीड़ के बीच में से गुजरकर बस पकड़नी थी। उन्होंने कहा है कि छोटे शहरों की बस खचाखच भरी होती हैं और बस पकड़ने के लिए लड़ाई तक करनी पड़ती है। एक सीन में मुझे इसी भीड़ को पार करते हुए बस में घुसना था। 

डायरेक्टर शरत कटारिया सीन को रियल रखना चाहते थे।  उन्होंने सभी को कहा था वे मुझे बस में अंदर नहीं घुसने दें। ताकि वे इस रियलिटी को कैप्चर कर सकें कि एक आम आदमी कितनी मुश्किल से बस पकड़ता है। ऐसे में मैं एक सीन को करने में इतना परेशान हो गया था कि 10 टेक के बाद लास्ट में मैं बस का पीछा करके मैं बस में चढ़ तो गया पर शॉट ओके होते ही मुझे उल्टी हो गई थी।

बता दें कि फिल्म 'सुई धागा' की कहानी उन लोगों पर बेस्ड है जिनकी रोजी-रोटी सिलाई-बुनाई के काम से चलती हैं। फिल्म में देसी लुक में नजर आ रहे वरुण धवन, 'मौजी' के किरदार में हैं और वहीं अनुष्का शर्मा उनकी पत्नी 'ममता' के रोल में हैं। 

यशराज बैनल तले बन रही फिल्म के निर्माता मनीष शर्मा हैं। सुई धागा की पटकथा भी मनीष शर्मा ने ही लिखी है। फिल्म की कहानी महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर आधारित है। शरत कटारिया के निर्देशन में बनी 'सुई धागा - मेड इन इंडिया' पर बेस्ड है। फिल्म का लोगो देश के स्थानीय कारीगरों ने बनाया है। यह फिल्म 28 सितम्बर को रिलीज होगी।

Web Title: one seen of film sui dhaaga 10 retakes in catching the bus scene varun dhawan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे