जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म 'पागलपंती' को तय रिलीज डेट से दो हफ्ते पहले ही पर्दे पर उतारने का फैसला मेकर्स ने लिया है. यह फिल्म सबसे पहले 6 दिसंबर को रिलीज करने का फैसला किया गया था, लेकिन फिर इस डेट को बदल कर 22 नवंबर कर दिया गया.
अब एक बार फिर मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट बदली है. अब यह फिल्म 8 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में जॉन एक ऐसे आम आदमी की भूमिका में दिखेंगे, जो लगातार नौकरी बदलने के बावजूद असफल हो रहा है. इलियाना डिक्रूज उनकी लेडी लव की भूमिका में दिखेंगी, जो लगातार बीमार रहने के कारण परेशान रहती है.
'पागलपंती' का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं. फिल्म में अनिल कपूर, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, उर्वशी रौतेला, सौरभ शुक्ला और कृति खरबंदा भी हैं.