अब पुलवामा अटैक पर फिल्म बनाने की होड़, कई फिल्मकार करा रहे हैं टाइटल की बुकिंग

By भाषा | Published: March 2, 2019 02:57 PM2019-03-02T14:57:14+5:302019-03-02T14:57:14+5:30

पिछले दिनों पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में 40 भारतीय जवानों के मारे जाने और फिर बालाकोट में भारत की एयर स्ट्राइक जैसे घटनाक्रमों ने बॉलीवुड फिल्मकारों को एक नया विषय दे दिया है.

now the filmmakers want to create a film on Pulwama Attack | अब पुलवामा अटैक पर फिल्म बनाने की होड़, कई फिल्मकार करा रहे हैं टाइटल की बुकिंग

अब पुलवामा अटैक पर फिल्म बनाने की होड़, कई फिल्मकार करा रहे हैं टाइटल की बुकिंग

भारत के उड़ी सेक्टर पर पाकिस्तान द्वारा 2016 में किए गए अटैक के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर करीब दो महीने पहले ही फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' रिलीज हुई है. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है. देशभक्ति से लबरेज इस फिल्म के 'हाउज द जोश' जैसे डायलॉग काफी लोकप्रिय हुए. 'उरी' का असर अभी उतरा भी नहीं था कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक 2 करने की नौबत आ गई.

 पिछले दिनों पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में 40 भारतीय जवानों के मारे जाने और फिर बालाकोट में भारत की एयर स्ट्राइक जैसे घटनाक्रमों ने बॉलीवुड फिल्मकारों को एक नया विषय दे दिया है. कई फिल्म निर्माताओं में इस घटना पर फिल्म बनाने की होड़ लग गई है. उन्होंने इसके लिए टाइटल रजिस्टर्ड करना भी शुरू कर दिया है. 'अभिनंदन' के नाम पर भी बुकिंग कुछ प्रोड्यूसर्स जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के नाम पर भी टाइटल रजिस्टर्ड कराना चाहते हैं, जो पाकिस्तानी हमलावर विमानों को खदेड़ने के दौरान हुए विमान हादसे के चलते पाकिस्तानी आर्मी के हाथ लग गए थे. 

एक रिपोर्ट की मानें तो देश में हुई हालिया घटनाओं के बाद इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के पास टाइटल बुक कराने के लिए एप्लीकेशन की बाढ़ आ गई है. ये टाइटल पुलवामा में हुए आतंकी हमले, बालाकोट में आईएएफ की एयर स्ट्राइक और विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान से जुड़े हुए हैं. जिस तरह के टाइटल बुक कराए जा रहे हैं, उनमें हैं- 'पुलवामा : द डेडली अटैक', 'पुलवामा अटैक वर्सेस सर्जिकल स्ट्राइक 2.0', 'बालाकोट', 'सर्जिकल स्ट्राइक 2.0', 'अभिनंदन', 'विंग कमांडर अभिनंदन' आदि शामिल हैं. 

एसोसिएशन के एक सूत्र ने दावा किया कि विक्रम मल्होत्रा के अबुनदंतिया एंटरटेनमेंट और भूषण कुमार की टी-सीरीज ने भी टाइटल रजिस्टर कराने के लिए एप्लीकेशन डाली है. इसके साथ प्रोडक्शन हाउस को 250 रु. और 18 परसेंट जीएसटी के साथ अपना टाइटल और उसके कुछ विकल्पों को सबमिट करना होता है. 

26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को जमींदोज कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक इसी दिन एसोसिएशन के ऑफिस में इस घटनाक्रम से संबंधित टाइटल बुक कराने के लिए सबसे ज्यादा भीड़ थी. कम से कम पांच प्रोडक्शन हाउस के लोग टाइटल रजिस्टर्ड कराने पहुंचे थे.

Web Title: now the filmmakers want to create a film on Pulwama Attack

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे