नेहा कक्कड़ ने बड़े-बड़े स्टार्स को छोड़ा पीछे, बनीं सबसे ज्यादा फॉलो की जानें वाली ऑर्टिस्ट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 7, 2019 11:55 IST2019-03-07T11:55:00+5:302019-03-07T11:55:00+5:30

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वालीं भारतीय आर्टिस्ट बन गई हैं।

neha kakkar populer singer is now most lovable and most followed artist on instagram | नेहा कक्कड़ ने बड़े-बड़े स्टार्स को छोड़ा पीछे, बनीं सबसे ज्यादा फॉलो की जानें वाली ऑर्टिस्ट

नेहा कक्कड़ ने बड़े-बड़े स्टार्स को छोड़ा पीछे, बनीं सबसे ज्यादा फॉलो की जानें वाली ऑर्टिस्ट

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वालीं भारतीय आर्टिस्ट बन गई हैं।   नेहा के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स की संख्या 20 मिलियन यानी 2 करोड़ हो गई है।

 नेहा कक्कड़ ने इस मौके पर अपने फॉलोवर्स को धन्यवाद दिया। नेहा ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि 20 मिलियन फॉलोअर्स के साथ मैं अभी भी इंस्टाग्राम पर  #MostFollowedIndianArtist हूं। मेरे हर एक फॉलोअर्स को धन्यवाद। आप सभी मेरे लिए पूरी दुनिया हैं। मुझे हर दिन स्पेशल फील कराने के लिए सबका धन्यवाद। खासतौर पर मेरे #NeHearts का।

इस खास मौके पर नेहा ने जमकर पार्टी भी की है। जिसके वीडियो और फोटो भी सोश मीडिया पर छाए हुए हैं। इसमें फैंस देख सकतें हैं कि नेहा टीम के साथ केक काटतीं और पिज्जा पार्टी करती दिखीं।

 नेहा कक्कड़ रियलिटी शोज भी जज कर चुकी हैं। नेहा बीते कुछ समय से फैंस के बीच अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। नेहा का उनका हिमांश कोहली से हाल ही में ब्रेकअप हुआ है। जिसके बाद से वह सुर्खियों में हैं। नेहा ने अपने ब्रेकअप की बात खुद स्वीकार की थी और कहा था वह जल्द इस सबसे निकल आएंगी। इस दौरान उनके चाहने वालों की लिस्ट और लंबी हो गई उसी का नतीजा ये फॉलोर्स हैं।
 

Web Title: neha kakkar populer singer is now most lovable and most followed artist on instagram

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे