लॉकडाउन में अजय देवगन बने बॉडीगार्ड, किया कुछ ऐसा कि वीडियो देख PM मोदी बोले- शाबाश

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 23, 2020 02:47 PM2020-04-23T14:47:15+5:302020-04-23T14:49:42+5:30

कोरोना वायरस के कारण हर कोई परेशान है. बॉलीवुड के 'सिंघम' यानी अजय देवगन (Ajay Devgn) सामने आकर लोगों की मदद कर रहे हैं

narendra modi and amit shah thanked on video of ajay devgans arogya setu | लॉकडाउन में अजय देवगन बने बॉडीगार्ड, किया कुछ ऐसा कि वीडियो देख PM मोदी बोले- शाबाश

लॉकडाउन में अजय देवगन बने बॉडीगार्ड, किया कुछ ऐसा कि वीडियो देख PM मोदी बोले- शाबाश

Highlightsअजय ने हाल ही में एक खास वीडियो शेयर किया है। अजय देवगन को अपना पर्सनल बॉडीगार्ड मिल गया है

कोरोना वायरस का कहर हर ओर देखने को मिल रहा है। ऐसे में इन दिनों देश भर में लॉकडाइन चल रहा है। अब बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन से सामने से आकर लोगों की मदद की । अजय ने हाल ही में एक खास वीडियो शेयर किया है। दरअसल अजय देवगन को अपना पर्सनल बॉडीगार्ड मिल गया है। उनके इस नए बॉडीगार्ड का नाम है सेतु और अपने इस नए बॉडीगार्ड का उन्होंने एक मजेदार वीडियो भी शेयर किया है।

अजय के इस खास वीडियो को पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी तारीफ की है। वीडियो में अजय दो रूपों में नजर आ रहे हैं। एक रूप में वह खुद को अजय देवगन का बॉडीगार्ड बताते हैं। एक किरदार में  बॉडीगार्ड बने है जिसका नाम 'आरोग्य सेतु' (Aarogya Setu) है। दरअसल अजय आरोग्य सेतु ऐप को प्रमोट कर रहे है, इस ऐप के जरिए अपने फैमिली और खुद की कोरोना वायरस से कैसी रक्षा की जा सकती है यह वो वीडियो में समझा रहे है।

इस वीडियो के जरिए अजय ने लोगों को यही बताने की कोशिश की है कि यह ऐप इस महामारी में हमारे लिए कितना मदद करने वाला हो सकता है, जो हमारे साथ-साथ हमारे परिवार की सुरक्षा के लिए हर जरूरी जानकारी हम तक पहुंचा सकता है।

अजय देवगन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'कोरोना से लड़ाई में हर भारतीय का अपना पर्सनल बॉडीगार्ड बनाने के लिए शुक्रिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। सेतु मेरा बॉडीगार्ड है और आपका भी। अभी डाउनलोड करें


अजय देवगन का यह वीडियो देखकर पीएम नरेन्द्र मोदी खुद को इसकी तारीफ करने से रोक न सके। बकायदा उन्होंने ट्वीट कर अपनी बात कही हैं। मोदी ने लिखा है, 'बहुत बढ़िया अजय देवगन। आरोग्य सेतु हमें सुरक्षित रखता है और यह हमारे पूरे परिवार और देश को भी कोरोना से बचाता है।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी अजय की तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा है साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है आरोग्य सेतु ऐप वाकई हर इंडियन का पर्सनल बॉडीगार्ड है

अजय देवगन ने अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन, सलमान खान, काजोल, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह को भी टैग किया है।  यानि कि जल्द ही ये सितारे भी इस एप पर वीडियो बनाते नजर आ सकते हैं।

Web Title: narendra modi and amit shah thanked on video of ajay devgans arogya setu

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे