मुजफ्फरपुरः दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर सहित आठ के खिलाफ ड्रग्स खरीद-फरोख्त पर मामला दर्ज, 29 सितंबर को सुनवाई

By एस पी सिन्हा | Published: September 23, 2020 04:55 PM2020-09-23T16:55:14+5:302020-09-23T16:55:14+5:30

दायर परिवाद में अधिवक्ता सुधीर ओझा ने आरोप लगाया है कि इन सभी लोगों ने मुम्बई के कोको रेस्तरां में जो पार्टी किया था, जहां ड्रग्स का सेवन किया गया और विदेशों से ड्रग्स मंगवाकर खुद इन आरोपियों ने सेवन किया और बेचा भी. जिससे परिवादी को काफी ठेस पहुंचा है.

Muzaffarpur Case registered against eight including Deepika Padukone, Shraddha Kapoor drug buying and selling hearing on September 29 | मुजफ्फरपुरः दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर सहित आठ के खिलाफ ड्रग्स खरीद-फरोख्त पर मामला दर्ज, 29 सितंबर को सुनवाई

न्यायालय ने आवेदन पर मामले के ग्रहण के बिंदु पर सुनवाई के लिए 29 सितंबर की तिथि निर्धारित की है.

Highlightsमुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर सहित आठ के खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया गया है. सुधीर कुमार ओझा ने दर्ज कराया है. जिसकी अगली सुनवाई की तिथि कोर्ट ने 29 सितंबर को मुकर्रर की है. अभिनेत्री सारा अली खान, जया शाहा, श्रुति मोदी और फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप को आरोपित बनाया है.

पटनाः बिहार में फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण समेत आठ लोगों के खिलाफ मुजफ्फरपुर में ड्रग्स खरीद-फरोख्त को लेकर मामला दर्ज कराया गया है. मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर सहित आठ के खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया गया है.

यह मामला मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के लहलादपुर पताही निवासी अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने दर्ज कराया है. जिसकी अगली सुनवाई की तिथि कोर्ट ने 29 सितंबर को मुकर्रर की है. दायर परिवाद में अधिवक्ता सुधीर ओझा ने आरोप लगाया है कि इन सभी लोगों ने मुम्बई के कोको रेस्तरां में जो पार्टी किया था, जहां ड्रग्स का सेवन किया गया और विदेशों से ड्रग्स मंगवाकर खुद इन आरोपियों ने सेवन किया और बेचा भी. जिससे परिवादी को काफी ठेस पहुंचा है.

देश की छवि खराब करने का आरोप है. उन्होंने फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, अभिनेत्री दीया मिर्जा, अभिनेत्री सारा अली खान, जया शाहा, श्रुति मोदी और फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप को आरोपित बनाया है.

न्यायालय ने आवेदन पर मामले के ग्रहण के बिंदु पर सुनवाई के लिए 29 सितंबर की तिथि निर्धारित की है. अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने आरोप लगाया है कि 22 सितंबर, 2020 को मैं सरैया थाने के पोखरैरा चट्टी में एक जगह बैठा था, जहां टीवी पर समाचार चैनलों पर देख रहा था.

समाचार चैनल पर दिखाया जा रहा था कि आरोपितगण ड्रग्स का सेवन और कारोबार करते हैं. वहीं, मुंबई के कोको चाइनीज रेस्टोरेंट में 28 अक्टूबर, 2017 को आरोपितों ने एक पार्टी की थी, जिसमें विदेश से ड्रग्स मंगाकर सेवन एवं लेन-देन किया था.

यहां उल्लेखनीय है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की प्रबंधक करिश्मा प्रकाश को पूछताछ के लिए बुलाया है. दीपिका पादुकोण और करिश्मा के बीच व्हाट्सएप चैट से पता चला था कि दीपिका के लिए करिश्मा ड्रग्स खरीद रही थी.

एनसीबी जया साहा से भी पूछताछ कर रही है. इसके अलावा सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह के नाम भी सामने आये हैं. इन अभिनेत्रियों को भी मामले में पूछताछ के लिए बुलाये जाने की संभावना है.

Web Title: Muzaffarpur Case registered against eight including Deepika Padukone, Shraddha Kapoor drug buying and selling hearing on September 29

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे