सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में कंगना रनौत से पूछताछ के लिए नया समन भेज सकती है मुंबई पुलिस

By मनाली रस्तोगी | Published: July 23, 2020 02:42 PM2020-07-23T14:42:08+5:302020-07-23T14:42:08+5:30

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड केस में बांद्रा पुलिस बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से पूछताछ के लिए फ्रेश समन भेज सकती है।

Mumbai Police may send fresh summon to question Kangana Ranaut in Sushant Singh Rajput suicide case | सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में कंगना रनौत से पूछताछ के लिए नया समन भेज सकती है मुंबई पुलिस

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में कंगना रनौत से पूछताछ के लिए नया समन भेज सकती है मुंबई पुलिस

Highlightsरंगोली चंदेल को पिछले दो हफ्तों से अनाधिकारिक कॉल्स और मैसेज आ रहे हैंकंगना अपना बयान दर्ज कराना चाहती हैं लेकिन मुंबई पुलिस से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है

मुंबई पुलिस दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड केस में जांच कर रही है। पुलिस अब तक 35 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। यही नहीं पुलिस ने कई सेलेब्स के भी बयान रिकॉर्ड किए हैं। इस लिस्ट में फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद, यश राज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा, रिया चक्रवर्ती, संजय लीला भंसाली, मुकेश छाबड़ा, शनू शर्मा और संजना सांघी शामिल हैं। 

मामले की जांच जारी

इसके अलावा पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के घरवालों और डॉक्टर केरसी चावड़ा का बयान भी दर्ज कर चुकी है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब पुलिस इस मामले को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से भी पूछताछ करेगी। इसी क्रम में पुलिस ने 3 जुलाई को उन्हें एक समन की एक कॉपी भी भेजा था, लेकिन कंगना इस समय मुंबई में नहीं हैं। ऐसे में एक्ट्रेस के खार जिमखाना स्थित घर पर उनके स्टाफ ने भी समन की कॉपी लेने से मना कर दिया।

कंगना को मिलेगा फ्रेश समन

आजतक की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, बांद्रा पुलिस समन की एक कॉपी लेकर कंगना के घर तो गई थी, लेकिन एक्ट्रेस की एक कर्मचारी अमृता दत्त ने इसे लेने से इनकार कर दिया। यही नहीं, जब पुलिस ने उनसे कंगना के ई-मेल एड्रेस और कांटेक्ट डिटेल्स मांगी तो उन्होंने वो भी देने से मना कर दिया। साथ ही, अमृता को पुलिस ने 4 जुलाई को स्टेशन भी बुलाया था, लेकिन वो वहां भी नहीं गईं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पुलिस उन्हें फ्रेश समन भेजेगी। 

सोशल मीडिया पर शेयर किया स्क्रीनशॉट

बता दें, कंगना रनौत की टीम ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था। स्क्रीनशॉट के साथ टीम ने कैप्शन में लिखा कि कंगना को कोई समन नहीं भेजा गया है। उनकी बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल को पिछले दो हफ्तों से अनाधिकारिक कॉल्स और मैसेज आ रहे हैं। कंगना अपना बयान दर्ज कराना चाहती हैं लेकिन मुंबई पुलिस से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। ये उन मैसेजे का स्क्रीनशॉट है जो रंगोली ने मुंबई पुलिस को भेजे थे।

Web Title: Mumbai Police may send fresh summon to question Kangana Ranaut in Sushant Singh Rajput suicide case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे