'मैं नहीं कहूंगा हम हिंदुस्तानी सभी साधू हैं', पोर्नोग्राफी मामले में बोले मुकेश खन्ना- आप ने अनपढ़ लोगों के हाथ में...

By अनिल शर्मा | Published: July 26, 2021 01:36 PM2021-07-26T13:36:22+5:302021-07-26T13:42:48+5:30

अभिनेता ने कहा कि गांव की बच्चे पढ़े-लिखे नहीं है। और आप उनके हाथ में मोबाइल थमा दिया, इंटरनेट दे दिया। और आप समझ रहे हैं कि देश तरक्की कर रहा है।

mukesh khanna on raj kundra adult film case he said I will not say we Hindustani are all sadhus but We have put the internet in the hands of the child | 'मैं नहीं कहूंगा हम हिंदुस्तानी सभी साधू हैं', पोर्नोग्राफी मामले में बोले मुकेश खन्ना- आप ने अनपढ़ लोगों के हाथ में...

'मैं नहीं कहूंगा हम हिंदुस्तानी सभी साधू हैं', पोर्नोग्राफी मामले में बोले मुकेश खन्ना- आप ने अनपढ़ लोगों के हाथ में...

Highlightsअभिनेता ने कहा कि गांव की बच्चे पढ़े-लिखे नहीं है। और आप उनके हाथ में मोबाइल थमा दिया, इंटरनेट दे दियामुकेश खन्ना ने कहा बनाने को बहुत कुछ है लेकिन आपने उस जॉनर को पकड़ा है जो अंतरराष्ट्रीय हैआज एक अनपढ़, क्लीनर, ड्राइवर चार बटन दबाकर सीधे पोर्न देख रहा है

राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी मामले में क्राइम ब्रांच की टीम हर रोज नए खुलासे कर रही है। वहीं टीवी डिबेट से लेकर सोशल मीडिया तक पर इसको लेकर बहसें जारी हैं। इस बीच वेटरन ऐक्टर मुकेश खन्ना ने मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

एबीपी न्यूज से बातचीत में मुकेश खन्ना ने कई बातों की तरफ इशारा किया। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के समय ड्रग्स की बातें उठीं लेकिन ये कोई नया नहीं है बल्कि ये सालों से चला आ रहा है। मुकेश खन्ना ने कहा कि सही करने को बहुत कुछ है। आप दो बीघा जमीन भी बना सकते हैं। आप आन और अंदाज भी बना सकते हैं। तमस भी बना सकते हैं। फिल्मों का काफी जॉनर है। लेकिन आप एक ऐसा जॉनर पकड़कर बैठ गए हैं जो अंतरराष्ट्रीय है। मुकेश खन्ना ने कहा कि मैं नहीं कहूंगा कि हम सारे हिंदुस्तानी साधू हैं लेकिन आपको पता होगा कि हमारा देश अभी भी पिछड़ा हुआ है। 

अनपढ़ लोगों के हाथ में मोबाइल, इंटरनेट दे दिया है

अभिनेता ने कहा कि गांव की बच्चे पढ़े-लिखे नहीं है। और आप उनके हाथ में मोबाइल थमा दिया, इंटरनेट दे दिया। और आप समझ रहे हैं कि देश तरक्की कर रहा है। आगे कहा कि आपने अनपढ़ लोगों के हाथ में इंटरनेट दे दिया जिसमें क्रिकेट भी दिखता है, न्यूज  भी दिखता है और सिनेमा भी। और अंत में उसको ये भी पता चलता है कि इस बटन को दबाने से मैं एक पोर्नोग्राफी साइट पर पहुंच जाऊंगा तो गांव को वो बच्चा पहले उस बटन को दबाएगा।

हमारे जमाने में बंद कमरे में पोर्न देखी जाती थी

मुकेश ने अपने दौर की बातें करते हुए कहा कि मुझे आज भी याद है कि हमारे जमाने में ऐसी फिल्में देखने को लेकर सुगबुगाहट होती थी, आज हमारे घर में कोई नहीं है, कमरा खाली है। सारे लोग एक कमरे की व्यवस्था करते थे और प्रोजेक्टर लाया जाता था और बंद कमरे में ब्लू फिल्म देखी जाती थीं। लेकिन आज एक अनपढ़, क्लीनर, ड्राइवर चार बटन दबाकर सीधे पोर्न देख रहा है। 

Web Title: mukesh khanna on raj kundra adult film case he said I will not say we Hindustani are all sadhus but We have put the internet in the hands of the child

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे