Bihar: सांसद रविशंकर प्रसाद ने समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ पटना में देखी द साबरमती रिपोर्ट फिल्म
By एस पी सिन्हा | Updated: December 8, 2024 09:49 IST2024-12-08T09:48:41+5:302024-12-08T09:49:00+5:30
Bihar: "द साबरमती रिपोर्ट" न केवल गोधरा त्रासदी की सच्चाई को सामने लाने का अद्भुत कार्य किया है बल्कि पीड़ितों को एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी अर्पित की है।

Bihar: सांसद रविशंकर प्रसाद ने समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ पटना में देखी द साबरमती रिपोर्ट फिल्म
Bihar: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब सांसद एवम रविशंकर प्रसाद ने शनिबार को पटना के एस.पी वर्मा रोड स्थित कॉनप्लेक्स सिनेमाज में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों, पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर्स, समाजसेवी, अधिवक्ताओं, व्यवसायियों, बुद्धिजीवी वर्ग एवं पार्टी के पदाधिकारियों के साथ द साबरमती रिपोर्ट फ़िल्म देखी।
फिल्म देखने के बाद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सत्य कहने की हिम्मत हर किसी में नहीं होती है। अयोध्या और भगवान श्रीराम से नफरत करने वालों ने रामभक्तों को राजनीति के लिए जिंदा जला दिया। हम सब सौभाग्यशाली हैं, जिन्होंने भगवान श्रीराम का मंदिर बनते हुए देखा। आज के युवाओं को साबरमती फिल्म जरूर देखना चाहिए। यह फ़िल्म गोधरा में हुई घटना की सच्चाई को समाज में पारदर्शी रूप से प्रस्तुत करने का एक उत्कृष्ट प्रयास है। "द साबरमती रिपोर्ट" न केवल गोधरा त्रासदी की सच्चाई को सामने लाने का अद्भुत कार्य किया है बल्कि पीड़ितों को एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी अर्पित की है।