लॉकडाउन के बीच अबू धाबी में फंसीं मोनी रॉय को सता रही फैमिली की याद, कहा- मैं भारत आने को बेताब हूं

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 9, 2020 19:22 IST2020-07-09T19:22:14+5:302020-07-09T19:22:14+5:30

एक्ट्रेस मोनी रॉय (Mouni Roy) लॉकडाउन की वजह से अबू धाबी में फंसी हुई हैं। हालांकि, वो भारत आने के लिए उत्सुक हैं क्योंकि उन्हें अपने घरवालों की याद आ रही है।

Mouni Roy is in Abu Dhabi due to coronavirus lockdown since three months | लॉकडाउन के बीच अबू धाबी में फंसीं मोनी रॉय को सता रही फैमिली की याद, कहा- मैं भारत आने को बेताब हूं

अबू धाबी में फंसी हैं मोनी रॉय, बेसब्री से कर रहीं भारत आने का इंतजार (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsभगवद गीता के ऑनलाइन क्लास ले रहीं मोनी रॉयमोनी को आ रही घर की याद

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण लागू लॉकडाउन के चलते एक्ट्रेस मोनी रॉय (Mouni Roy) अबू धाबी में फंसी हुई हैं। काम के लिए गईं मोनी तकरीबन तीन महीनों से  वहां हैं और लॉकडाउन की वजह से भारत नहीं आ पा रही हैं। हालांकि, वो अपने घर आने को बेताब हैं। यही नहीं, मोनी को अपने परिवार की भी काफी याद आ रही है, जोकि पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में रहता है। 

दोस्त के साथ रह रहीं मोनी रॉय

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में मोनी रॉय ने बताया, 'मैं यहां अपनी दोस्त की कंपनी काफी एंजॉय कर रही हूं, जिसके साथ मैं पली-बढ़ी हूं। मैं यहां दोस्त और उसके परिवार के साथ रह रहे हूं। हालांकि, मुझे अपनी मां और भाई की याद आ रही है, जोकि पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में रहते हैं। मैं भारत आने के लिए बेताब हूं। मगर अभी तक वापस आने की तारीख तय नहीं हुई है।'

सब्जियां खरीदने के लिए जाती हैं घर से बाहर

View this post on Instagram

On loop 🎵

A post shared by mon (@imouniroy) on

इन तीन महीनों में मोनी सिर्फ सब्जियां खरीदने के लिए घर से बाहर निकलीं क्योंकि वो नहीं चाहती कि उनकी दोस्त और उनके परिवार वालों को कोई दिक्कत का सामना करना पड़े। एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरी दोस्त के पेरेंट्स उसके साथ रहते हैं। साथ ही, उसके दो छोटे बेटे भी हैं। जहां तक ​​उनकी सेहत का सवाल है तो मैं कोई जोखिम नहीं लेना चाहती हूं, इसलिए मैं घर पर रहना पसंद करती हूं। मैं सिर्फ सब्जियां खरीदने ही एक-दो बार घर से बाहर निकली हूं।' वो खाना बनाकर और भगवद गीता के ऑनलाइन क्लास लेकर अपने समय का सही इस्तेमाल कर रही हैं। 

गोल्ड में आ चुकी हैं नजर

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

बता दें, मोनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू' से की थी। इसके अलावा एक्ट्रेस 'देवों के देव महादेव' और 'नागिन' जैसे सीरियलों में भी नजर आ चुकी हैं। यही नहीं, मोनी बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अपोजिट फिल्म गोल्ड से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत भी कर चुकी हैं।

Web Title: Mouni Roy is in Abu Dhabi due to coronavirus lockdown since three months

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे