ठळक मुद्देपायल रोहतगी की टीम ने ट्विटर पर खुद बताया है कि, मॉडल को राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पायल रोहतगी के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है.
बिग बॉस फेम अभिनेत्री व मॉडल पायल रोहतगी को राजस्थान में बूंदी पुलिस ने हिरासत में लिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार बूंदी एसपी ममता गुप्ता ने बताया, पायल को हिरासत में लिया गया है और उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पायल रोहतगी की टीम ने ट्विटर पर खुद बताया है कि, मॉडल को राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। ट्वीट में कहा गया है, गूगल से सूचना लेकर मैंने एक वीडियो मोतीलाल नेहरू पर बनाई थी। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मजाक है।
पायल ने अपने विरुद्ध बूंदी के सदर थाने में आईटी एक्ट व अन्य धाराओं में दर्ज प्रकरण को लेकर स्थानीय डीजे कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है।