कंगना का बहुत सम्मान करता था, मैं गलत था: उनके ट्वीट पर मीका सिंह

By अनुराग आनंद | Published: December 4, 2020 09:37 AM2020-12-04T09:37:44+5:302020-12-04T09:41:17+5:30

कंगना रनौत ने दिलजीत दोसांझ को करण जौहर का ‘पालतू’,‘चाटुकार’ कहते हुए पूछा कि दिल्ली दंगे कराने वाले किसी इंसान का बचाव करते हुए उन्हें शर्म नहीं आती क्या? जानें इसपर दिलजीत और मीका सिंह ने कंगना को क्या जवाब दिया है।

Mika singh tweet on kangna ranaut and said Kangana being a woman you should show the old lady some respect | कंगना का बहुत सम्मान करता था, मैं गलत था: उनके ट्वीट पर मीका सिंह

मीका सिंह (फाइल फोटो)

Highlightsदिलजीत दोसांझ ने एक खबर साझा करते हुए कंगना से कहा कि सबूत के साथ यह सुनो कंगना। किसी को इतना अंधा नहीं होना चाहिए... तुम कुछ भी बोलती हो।पंजाब सहित हरियाणा और अन्य कुछ राज्यों से आए किसान दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं।इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत किसानों के आंदोलन को लेकर अपने एक ट्वीट पर बुरी तरह फंस गई हैं। 

नई दिल्ली: पिछले दिनों कंगना रनौत ने किसान प्रदर्शन में भाग ले रही बुजुर्ग महिला महिंदर कौर को शाहीन बाग वाली दादी बिल्किस बानो बताने वाले ट्वीट पर सिंगर मीका सिंह ने लिखा कि मैं कंगना का सम्मान करता था...अब मुझे लगता है कि मैं गलत था। 

इसके साथ ही अपने ट्वीट में मीका सिंह ने ये भी कहा कि आपको महिला होने के नाते महिला और उसमें भी बुजुर्ग महिला का सम्मान करना चाहिए। एक अन्य ट्वीट में मीका सिंह ने किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि किसानों के इस आंदोलन को हर संभव मदद देने के लिए तैयार हूं। 

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत किसानों के आंदोलन को लेकर फंस गई हैं-

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन जारी है। पंजाब सहित हरियाणा और अन्य कुछ राज्यों से आए किसान दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत किसानों के आंदोलन को लेकर अपने एक ट्वीट पर बुरी तरह फंस गई हैं। 

इस आंदोलन को समर्थन दे रहीं एक बुजुर्ग दादी के बारे में कंगना ने जो कुछ कहा उसे लेकर अब बीजेपी नेता और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने भी बॉलीवुड एक्ट्रेस पर निशाना साधा है। कंगना ने अपने ट्वीट पर विवाद बढ़ने के बाद गुरुवार को ही उसे डिलीट कर दिया था लेकिन बीजेपी प्रवक्ता ने अब उनसे माफी मांगने को कहा है।

किसान आंदोलन को लेकर दिलजीत दोसांझ और कंगना में ट्विटर पर छिड़ी तीखी बहस

तीन दिसंबर किसान आंदोलन को लेकर अभिनेता दिलजीत दोसांझ और अभिनेत्री कंगना रानौत के बीच ट्विटर पर तीखी बहस छिड़ी हुई है। यह मामला कंगना द्वारा शाहीन बाग आंदोलन से मशहूर हुई बिल्किस बानो का नाम उछालने से शुरु हुआ था लेकिन अब यह दोनों कलाकारों के बीच बुरा-भला कहने तक पहुंच गया है।

पंजाब के मशहूर गायक-अभिनेता और अपनी मजेदार ट्वीट के लिए लोकप्रिय दोसांझ से रानौत की बहस बुधवार शाम को शुरु हुई और बृहस्पतिवार तक जारी रही। दोनों के बीच यह बहस कंगना के एक ट्वीट को लेकर शुरु हुआ था जिसमें कंगना ने किसान आंदोलन की एक बुजुर्ग को शाहीन बाग आंदोलन से प्रसिद्ध हुई दादी बिल्किस बानो बताया।

उन्होंने फिर रिट्वीट करते हुए दोनों बुजुर्ग महिलाओं की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि यह शाहीन बाग वाली दादी हैं जो 100 रुपये में प्रदर्शन करने के लिए उप्लब्ध हैं। लोगों के सवाल उठाने पर कंगना ने कथित तौर पर अपना ट्वीट हटा दिया।

किसी को इतना अंधा नहीं होना चाहिए... तुम कुछ भी बोलती हो

इसके बाद दोसांझ ने बीबीसी द्वारा किसान आंदोलन वाली बुजुर्ग महिला के साक्षातकार की एक क्लिप साझा करते हुए कंगना को टैग कर लिखा,“सबूत के साथ यह सुनो कंगना। किसी को इतना अंधा नहीं होना चाहिए... तुम कुछ भी बोलती हो।”

उसके बाद कंगना ने दोसांझ को करण जौहर का ‘पालतू’,‘चाटुकार’ कहते हुए पूछा कि दिल्ली दंगे कराने वाले किसी इंसान का बचाव करते हुए उन्हें शर्म नहीं आती क्या?

उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी बिल्किस बानो के लिए थी ना कि किसान आंदोलन वाली महींदर कौर के लिए। इस पर दोसांझ ने भी पलटवार करते हुए रानौत से पूछा कि कंगना जिन लोगों के साथ काम कर चुकी हैं सबकी चापलूस थीं क्या...और अगर थीं तो फेहरिस्त लंबी है।

Web Title: Mika singh tweet on kangna ranaut and said Kangana being a woman you should show the old lady some respect

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे