बारिश में 3 बजे रात मीका सिंह की गाड़ी हो गई खराब, मदद के लिए आ गए 200 लोग; वायरल हुआ वीडियो
By अनिल शर्मा | Updated: July 19, 2021 13:15 IST2021-07-19T13:13:09+5:302021-07-19T13:15:29+5:30
वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें सैकड़ों लोग मीका सिंह की गाड़ी के पास खडे़ हैं। वीडियो में मीका सिंह कह रहे हैं- मेरी गाड़ी खराब हो गई है और कम से कम 200 लोग हैं मदद करने के लिए।

बारिश में 3 बजे रात मीका सिंह की गाड़ी हो गई खराब, मदद के लिए आ गए 200 लोग; वायरल हुआ वीडियो
मुंबई में भारी बारिश के बीच सिंगर मीका सिंह की कार रात 3 बजे बीच सड़क खराब हो गई जिसके बाद करीब 200 लोग मदद करने पहुंच गए। इसका घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें सैकड़ों लोग मीका सिंह की गाड़ी के पास खडे़ हैं। वीडियो में मीका सिंह कह रहे हैं- मेरी गाड़ी खराब हो गई है और कम से कम 200 लोग हैं मदद करने के लिए। वीडियो में सैकड़ों लोग बारिश के बीच छाता लेकर मीका की गाड़ी के पास खड़े दिखाई देते हैं जो मीका सिंह इन द हाउस बोलकर चिल्लाने लगते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक मीका और उनकी कथित गर्लफ्रेंड ( ऐसी अफवाह है) आकांक्षा पुरी एक शादी से लौट रहे थे। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए आकांक्षा ने, क्या उन्होंने सगाई कर ली है? का जवाब देते हुए कहा कि मीका और मैं एक-दूसरे को 12 साल से अधिक समय से जानते हैं, वह एक परिवार की तरह है। हमारे बीच एक स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग है। ऐक्ट्रेस ने कहा कि हमने कोई सगाई नहीं की है और ना ही ऐसी कोई योजना है।