मी टू मामले में नाना पाटेकर को क्लीन चिट मिलने पर तनुश्री ने जताया विरोध, दायर की याचिका

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 6, 2019 11:39 IST2019-12-06T11:39:12+5:302019-12-06T11:39:12+5:30

metoo sexual case tanushree dutta go to the mumbai court for nana patekar gets clean chit | मी टू मामले में नाना पाटेकर को क्लीन चिट मिलने पर तनुश्री ने जताया विरोध, दायर की याचिका

मी टू मामले में नाना पाटेकर को क्लीन चिट मिलने पर तनुश्री ने जताया विरोध, दायर की याचिका

Highlightsतनुश्री दत्ता ने अक्तूबर 2018 में दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ मी टू का आरोप लगाया था।तनुश्री दत्ता के वकील नितिन सतपुते ने अंधेरी में मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट के समक्ष 'विरोध याचिका' दायर की।

बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ दाखिल छेड़छाड़ की शिकायत के संबंध में पुलिस की ओर से दायर 'बी समरी' रिपोर्ट का विरोध करते हुए गुरुवार को यहां एक अदालत में याचिका दायर की. पुलिस को जब आरोप पत्र दाखिल करने के लिए कोई सबूत नहीं मिलता है तो वह अदालत के समक्ष 'बी-समरी' रिपोर्ट पेश करती है.

दत्ता ने अक्तूबर 2018 में दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर एक गाने की शूटिंग के दौरान परेशान करने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. दत्ता की शिकायत के आधार पर पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, फिल्म के निर्माता समी सिद्दीकी और निर्देशक राकेश सारंग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

दत्ता के वकील नितिन सतपुते ने अंधेरी में मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट के समक्ष 'विरोध याचिका' दायर की. याचिका में मांग की गई है कि अदालत 'झूठी' रिपोर्ट दायर करने के लिए जांच अधिकारी के खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू करे और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा मामला दर्ज किया जाए. इसमें सभी आरोपियों और जांच अधिकारी के नार्को टेस्ट की भी मांग की गई. दत्ता ने अदालत से मुंबई पुलिस की अपराध शाखा को जांच सौंपने का आग्रह किया है.

Web Title: metoo sexual case tanushree dutta go to the mumbai court for nana patekar gets clean chit

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे