#MeToo: 'हम आपके हैं कौन' की हीरोइन का नया इंटरव्यू, बताया- 'लोग स्तन दबाकर निकल जाते हैं'

By भाषा | Updated: October 18, 2018 22:20 IST2018-10-18T22:20:27+5:302018-10-18T22:20:27+5:30

अभिनेत्री लगातार सामाजिक मामलों पर अपने विचार व्यक्त करती रही हैं। वह हाल ही में सीने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन की परामर्श समिति की सदस्य भी नियुक्ति की गईं।

#MeToo: Hum Aapke Hain Kaun actress Renuka Shahane shares her experience about sexual harassment | #MeToo: 'हम आपके हैं कौन' की हीरोइन का नया इंटरव्यू, बताया- 'लोग स्तन दबाकर निकल जाते हैं'

बायीं ओर अभिनेत्री रेणुका शहाणे और दाहिनी तरफ माधुरी दीक्षित

हॉलीवुड से शुरू हुआ ‘मी टू’ अभियान भारत में एक सनसनी की तरह फैल गया है और इसमें कई बड़े लोगों के नाम अब तक सामने आ चुके हैं। इसी अभियान के बीच जानी मानी अभिनेत्री रेणुका शहाणे का कहना है कि ऐसी शायद ही कोई महिला हो जिसके पास ‘मी टू’ कहानी न हो। 

अभिनेत्री ने कहा कि उनके पास भी ‘मी टू’ से जुड़ी कहानी है लेकिन उनके साथ गलत काम करने वाला कोई प्रसिद्ध व्यक्ति नहीं था। उन्होंने कहा, “ मैं नहीं मानती हूं कि ऐसी एक भी महिला होगी जिसके पास ‘ मी टू’ की कहानी नहीं होगी। मेरी कहानी में कोई प्रसिद्ध व्यक्ति शामिल नहीं था। यह काफी समय पहले हुआ था लेकिन इसने मुझे प्रभावित किया था। इसने मेरे दुनिया देखने के नजरिए को प्रभावित किया।'

शहाणे ने मुंबई से फोन के माध्यम से लिए गए साक्षात्कार में पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ मैंने अपनी पूरी जिंदगी लोकल ट्रेन और बसों में सफर करते हुए बितायी है। यात्रा के दौरान आपको पता होता है कि कोई आपको छूकर, आपके स्तन को दबाकर निकल जाएगा या ऐसा ही कुछ और करेगा। यह फर्क नहीं पड़ता है कि आप किस उम्र की हैं, शादीशुदा हैं या गर्भवती हैं। यह कभी न खत्म होने वाली सूची है। 

अभिनेत्री लगातार सामाजिक मामलों पर अपने विचार व्यक्त करती रही हैं। वह हाल ही में सीने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन की परामर्श समिति की सदस्य भी नियुक्ति की गईं। यह समिति फिल्म उद्योग में यौन उत्पीड़न के मामलों को देखती है। 

मेरे पास भी प्रस्ताव आए थेः अभिनेत्री शहाणे

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वार नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद फिल्म उद्योग की कई कलाकारों ने ‘मी टू’ की कहानी साझा की है। आलोक नाथ, साजिद खान, सुभाष घई, कैलाश खेर और रजत कपूर जैसी फिल्म उद्योग की बड़ी हस्तियों पर यौन उत्पीड़न और कुछ मामलों में बलात्कार के आरोप लगे। 

शहाणे ने कहा कि उन्होंने फिल्म उद्योग के भीतर यौन उत्पीड़न नहीं झेला लेकिन यह सिर्फ भाग्य की बात हो सकती है। अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मेरे पास भी प्रस्ताव आए थे लेकिन मेरे इंकार करने के बाद मेरी भावनाओं की कद्र की गई। मेरे साथ ऐसा हुआ।' 

उन्होंने कहा कि आलोक नाथ की बदतमिजियां ऐसी थी, जिसे फिल्म उद्योग में बुरी तरह से छुपाया गया था। आलोक नाथ पर संध्या मृदुल, हिमानी शिवपुरी और दीपिका अमीन ने आरोप लगाए हैं

अभिनेत्री का आरोप, आलोकनाथ नशे में डूबने के बाद बन जाते थे अलग इंसान

शहाणे ने कहा कि आलोकनाथ के साथ राजश्री प्रोडक्शन ‘हम आपके हैं कौन’ और डीडी शो ‘ इम्तिहान’ के बाद उन्हें नाथ के कथित गंदे व्यवहार का पता चला था। एक पत्रिका ने यह खबर छापी थी कि ‘तारा’ की अभिनेत्री नवनीत निशान ने आलोक नाथ को थप्पड़ मारा था। 

‘तारा’ की लेखिका-प्रोड्यूसर विन्ता नंदा ने आलोकनाथ पर दो दशक पहले यौन उत्पीड़न और बलात्कार के आरोप लगाए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ सभी को पता है कि एक बार जब वह (आलोक नाथ) शराब के नशे में डूबते हैं तो वह बिल्कुल एक अलग तरह के इंसान बन जाते हैं। जब मैंने संध्या मृदुल की कहानी पढ़ी तो मैंने सोचा कि कम से कम आलोकनाथ ने यह स्वीकार तो किया। लेकिन हम यह देखते आए हैं और उनका व्यवहार लगातार वैसा ही रहता आया है। मुझे पार्टी करना ज्यादा पसंद नहीं है। इसलिए मेरा अनुभव उनके साथ वैसा नहीं रहा।' 

राजश्री अपने फिल्म के सेट पर रखता था कड़ा अनुशासनः रेणुका शहाणे

जब शहाणे से पूछा गया कि कुछ लोग इस आंदोलन के बारे में कह रहे हैं कि यह ‘सार्वजनिक लिंचिंग’ है और निर्दोष पुरुष भी इसमें फंस रहे हैं तो शहाणे ने इस पर असहमति जतायी। उनका कहना है कि कोई भी निर्दोष को जेल भेजना नहीं चाहता है। यह आंदोलन इसलिए उभर कर आया क्योंकि कानूनी प्रक्रिया बेहद लंबी है।

Web Title: #MeToo: Hum Aapke Hain Kaun actress Renuka Shahane shares her experience about sexual harassment

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे