बोलीं महबूबा मुफ्ती- खान' सरनेम होने के कारण आर्यन के पीछे पड़ी हैं केंद्रीय एजेंसियां, वकीलों ने खोल दिया मोर्चा, जानें

By अनिल शर्मा | Published: October 12, 2021 11:11 AM2021-10-12T11:11:41+5:302021-10-12T11:15:27+5:30

महबूबा मुफ्ती ने लखीमपुर खीरी हिंसा का मामला उठाते हुए गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा पर कार्रवाई ना करने की बात कही और ट्वीट किया कि केंद्र सरकार चार किसानों की हत्या के आरोपी केंद्रीय मंत्री के बेटे पर कार्रवाई करने में ढिलाई बरत रही है।

mehbooba mufti tweet central agencies are after aryan khan due to Khan surname | बोलीं महबूबा मुफ्ती- खान' सरनेम होने के कारण आर्यन के पीछे पड़ी हैं केंद्रीय एजेंसियां, वकीलों ने खोल दिया मोर्चा, जानें

बोलीं महबूबा मुफ्ती- खान' सरनेम होने के कारण आर्यन के पीछे पड़ी हैं केंद्रीय एजेंसियां, वकीलों ने खोल दिया मोर्चा, जानें

Highlightsमहबूबा मुफ्ति ने कहा कि सिर्फ सरनेम खान होने की वजह से जांच एजेंसियां आर्यन के पीछे पड़ी हैंमुफ्ति ने ये भी कहा कि मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इस वक्त एक क्रूज ड्रग्स पार्टी में शामिल होने को लेकर जेल में बंद हैं। मामले में एनसीबी अब तक 18 गिरफ्तारियां कर चुकी हैं। वहीं इसने अब राजनीतिक रंग भी ले लिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी ने जहां जांच अधिकारी समीर वानखेड़े पर कई गंभीर आरोप लगाए और आर्यन का बचाव किया वहीं इस बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी आर्यन मामले में आरोप लगाया है कि सिर्फ सरनेम खान होने की वजह से जांच एजेंसियां पीछे पड़ी हैं।

 महबूबा मुफ्ती ने लखीमपुर खीरी हिंसा का मामला उठाते हुए गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा पर कार्रवाई ना करने की बात कही और ट्वीट किया कि केंद्र सरकार चार किसानों की हत्या के आरोपी केंद्रीय मंत्री के बेटे पर कार्रवाई करने में ढिलाई बरत रही है। लेकिन ​​23 साल के एक लड़के के पीछे केंद्रीय एजेंसियों को सिर्फ इसलिए लगा दिया क्योंकि उसके नाम के साथ खान जुड़ा हुआ है। इसी ट्वीट में महबूबा मुफ्ती ने ये भी कहा कि न्यायपालिका का मखौल है कि बीजेपी के कोर मतदाताओं को खुश करने के लिहाज से मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है।

वहीं पीडीपी चीफ के इस बयान को लेकर अब दो वकीलों ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से कार्रवाई की मांग की है। वकील विनीत जिंदल और अक्षिता  ने मुफ्ती के बयान को सांपप्रदायिक आधार पर घृणा फैलाने वाला बताया और मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर से एफआईआर दर्ज करने और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।।

गौरतलब है कि  एनसीबी ने आर्यन खान को 3 अक्टूबर को मुंबई तट पर एक क्रूज ड्रग्स पार्टी से गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी ने गिरफ्तारी को लेकर बयान में कहा था कि क्रूज पर ड्रग्स की पार्टी चल रही थी जहां आर्यन भी थे। हालांकि एनसीबी ने कहा कि आर्यन ने ड्रग्स का सेवन नहीं किया था। आर्यन सहित 8 लोग गिरफ्तार किए गए थे। वहीं पूछताछ के बाद 10 और गिरफ्तारियां हुई हैं। फिलहाल आर्यन न्यायिक हिरासत में है और मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद है। 

Web Title: mehbooba mufti tweet central agencies are after aryan khan due to Khan surname

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे