सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने होने वाले हैं। लेकिन एक्टर के निधन की गुत्थी उलझती ही जा रही है। हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने हाल में रिया पर प्यार में सुशांत को फंसाकर उसके पैसे निकालने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। मुकदमा संख्या 241/20 है। अब बिहार पुलिस भी इस मामले की छानबीन अपने तरीके से कर रही है। फैंस के अलावा कई सेलेब्स भी लगातार सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
अब सुशांत मामले में गीतकार मनोज मुंतशिर ने अपनी बात रखी है और बिहार पुलिस को अपना ऑफिर और गाड़ी देने की बात कही है। मनोज ने ट्वीट करके लिखा है कि मुझे उन सबकी नीयत पर संदेह है, जो #सुशांतसिंहराजपूत केस CBI को सौंपे जाने के ख़िलाफ़ है. ये साफ़ है कि किसी बड़े आदमी को बचाने की कोशिश की जा रही है और झूठ पे झूठ बोले जा रहे हैं. 74 साल का एक मजबूर पिता आपकी ओर बड़ी उम्मीद से देख रहा है. #JusticeForSushant की मुहिम आपके हवाले।
अवॉर्ड शो में ना जाने का ऐलान
दरअसल अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2019 की वो फिल्म थी जिसको फैंस ने जमकर पसंद किया था। इस फिल्म के गानों को खासकर पसंद किया गया था। केसरी फिल्म का देशभक्ति से लिप्त गाना तेरी मिट्टी में मिल जावां फैंस के दिलों में घर कर गाया था। ये गाना 2019 के बेस्ट गानों में से एक रहा । लेकिन फिल्म फेयर में इस गाने के साथ दो हुआ उसके बाद गीतकार मनोज मुंतशिर ने एक बड़ा फैसला लिया है। फिल्मफेयर में गाने को अवॉर्ड नहीं मिलने से आहत गीतकार मनोज मुंतशिर ने अवॉर्ड शो को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। तेरी मिट्टी गाने के गीतकार मनोज मुंतशिर ने ट्वीट करके हमेशा के लिए अवॉर्ड शोज में ना जाने की बात कही है। उन्होंने लिखा है कि अगर मैं पूरी जिंदगी भी कोशिश करूं तो 'तू कहती थी तेरा चांद हूं मैं और चांद हमेशा रहता है' से बेहतर और कोई लाइन नहीं लिख पाऊंगा। आप उन शब्दों को सम्मान देने में असमर्थ साबित हुए जिसने करोड़ों भारतीयों को रुलाया और अपने मातृभूमि की चिंता की। इसलिए आज मैं आपको अलविदा कहता हूं। मैं ऑफिशियली अनाउंस करता हूं कि मैं अपने आखिरी सांस तक किसी भी अवॉर्ड शो में नहीं जाऊंगा, अलविदा'।