मणिरत्नम की पीएस-1 ने 'आरआरआर' और 'विक्रम' को पीछे छोड़ा, पहले दिन की इतनी कमाई

By शिवेंद्र राय | Updated: October 1, 2022 15:36 IST2022-10-01T15:33:26+5:302022-10-01T15:36:01+5:30

मण‍िरत्‍नम की 'पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन-1' ने बॉक्‍स ऑफिस पर पहले ही दिन धमाल मचा दिया है। पांच भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्‍म ने देश में पहले ही दिन 44.04 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। पहले दिन की कमाई के मामले में साल की तीसरी सबसे बड़ी तमिल फिल्म बन चुकी है।

Mani Ratnam film Ponniyin Selvan I becomes best opening Tamil movie | मणिरत्नम की पीएस-1 ने 'आरआरआर' और 'विक्रम' को पीछे छोड़ा, पहले दिन की इतनी कमाई

पोन्नियिन सेल्वन- 1 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है

Highlightsपीएस-1 ने 'आरआरआर' और 'विक्रम' जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा देश में पहले ही दिन 44.04 करोड़ रुपये का कारोबार कियातमिलनाडु से फिल्म ने 26.95 करोड़ रुपए कमाए हैं

नई दिल्ली: ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित मणिरत्नम की मेगा बजट फिल्म पोन्नियिन सेल्वन-1 ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन किया है। फिल्म जगत से जुड़े व्यापार सूत्रों के अनुसार पोन्नियिन सेल्वन ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन लगभग 40 करोड़  की कमाई की है। फिल्म की कमाई में सबसे बड़ा योगदान इसके तमिल वर्जन का है। तमिलनाडु से फिल्म ने 26.95 करोड़ रुपए कमाए हैं जबकि हिंदी वर्जन की कमाई 1.75 करोड़ रुपए रही है। बाकी की राशि फिल्म ने अपने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ संस्करणों से कमाई हैं। 

शानदार शुरूआत के साथ ही  मणिरत्नम की पोन्नियिन सेल्वन-1 ने  आरआरआर और 'विक्रम' जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एसएस राजामौली की आरआरआर ने जहां तमिलनाडु में पहले दिन 20.07 करोड़ रुपए कमाए थे वहीं कमल हासन स्टारर 'विक्रम' की पहले दिन की कमाई 21.70 करोड़ रुपए रही थी। अब पहले ही दिन 26 करोड़ से ज्यादा जुटाकर पोन्नियिन सेल्वन-1 पहले दिन की कमाई के मामले में साल की तीसरी सबसे बड़ी तमिल फिल्म बन चुकी है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर तमिलनाडु से 36.17 करोड़ रुपए कमाकर  अजीत कुमार की 'वलिमई' है। दूसरे नंबर पर है थलपति विजय स्टारर 'बीस्ट' जिसने तमिलनाडु से 26.40 करोड़ रुपए कमाए थे। 

चियान विक्रम, ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन, जयम रवि, कार्ति और तृषा कृष्‍णन जैसे सितारों से सजी इस ऐतिहासिक कहानी पर आधारित फिल्म ने वैश्विक स्तर पर पहले दिन 78 करोड़ रुपये की कमाई की है। पोन्नियिन सेल्वन-1 जिसे पीएस-1 भी कहा जा रहा है, कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास 'पोन्नियिन सेल्वन' पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में चोल साम्राज्य के उत्थान से लेकर पतन तक की कहानी दिखाई जानी है। यह फिल्म दो भागों में बनाई जानी है इसलिए इसके पहले भाग को  पीएस-1 यानी 'पोन्नियिन सेल्वन' भाग-1 कहा जा रहा है।

 इस फिल्म से ऐश्वर्या राय बच्चन लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। ऐश्वर्य आखिरी बार अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ फिल्म फन्ने खां में नजर आईं थीं। फिल्म को अच्छे रिव्यू भी मिले हैं।  फिल्म में ऐश्वर्या राय डबल रोल में नजर आई हैं। उन्होंने रानी नंदिनी के साथ राजकुमार पाजूवूर का किरदार निभाया है।

Web Title: Mani Ratnam film Ponniyin Selvan I becomes best opening Tamil movie

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे