Man VS Wild के Bear Grylls ने की मोदी की तारीफ, बताया पीएम मोदी शो का हिस्सा बनकर देना चाहते हैं ये संदेश

By मेघना वर्मा | Published: August 10, 2019 12:03 PM2019-08-10T12:03:03+5:302019-08-10T12:03:03+5:30

Bear Grylls ने कहा कि वो बहुत खुश है कि ओबामा और मोदी दोनों ही उनके शो से जुड़ चुके हैं। Bear Grylls ने बताया कि इस एपिसोड में आपको पीएम मोदी का वह रूप दिखेगा जिसे अभी तक किसी ने नहीं देखा है।

man vs wild bear grylls says about pm modi and episode on discovery india | Man VS Wild के Bear Grylls ने की मोदी की तारीफ, बताया पीएम मोदी शो का हिस्सा बनकर देना चाहते हैं ये संदेश

Man VS Wild के Bear Grylls ने की मोदी की तारीफ, बताया पीएम मोदी शो का हिस्सा बनकर देना चाहते हैं ये संदेश

HighlightsMan VS Wild में इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नजर आने वाले हैं।Man VS Wild का शो इस 12 अगस्त रात 9 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा।

पूरे देश की नजर 12 अगस्त को डिस्कवरी चैनल पर आने वाले Man VS Wild पर है। जिसमें इस बार  Bear Grylls के साथ पीएम मोदी उत्तराखंड के जंगलों में दिखाई देंगे। इस शो के प्रोमोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। बहुत से वीडियो में पीएम मोदी और  Bear Grylls बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। 

रिसेंटली  Bear Grylls का एक वीडियो जारी हुआ है। जिसमें  Bear Grylls एएनआई को पीएम मोदी के साथ अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते दिखाई दे रहे हैं। पीएम मोदी इन वीडियो में  Bear Grylls के साथ हिंदी में बात कर रहे हैं। 

वीडियो में  Bear Grylls कहते दिख रहे हैं कि पीएम मोदी वेजिटेरियन है तो इस बार किसी भी तरह का कीड़ा का ग्रब नहीं खाया। आप जंगलों में रुट्स, प्लान्ट्स और फल खाकर गुजारा भी कर सकते हैं। पीएम मोदी के लिए बोलते हुए उन्होंने कहा, 'पीएम ने अपने यंगर दिनों में कई साल पहाड़ो पर बिताए हैं तो वह वहां बेहद कंफर्टेबल थे।'

वहीं  Bear Grylls ने बताया कि इस एपिसोड में आपको पीएम मोदी का वह रूप दिखेगा जिसे अभी तक किसी ने नहीं देखा है।  Bear Grylls ने बताया कि पूरी टीम जब वापिस लौटी तो सबने यही कहा कि इस एपिसोड को अभी तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला माना जा रहा है। 

 Bear Grylls ने कहा,'जो भी सेलिब्रिटीज उनके साथ इस सफर पर होते हैं ज्यादातर लोग नर्वस होते हैं मगर पीएम मोदी पूरे शो पर बेहद शांत और निश्चिंत थे। मैंने उन्हें पूरी जर्नी में देखा। हम जो कुछ भी कर रहे थे वो बेहद निश्चिंत थे। ये देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा, उनकी मानवीयता मुझे पसंद आयी।'

Bear Grylls ने कहा कि वो बहुत खुश है कि ओबामा और मोदी दोनों ही उनके शो से जुड़ चुके हैं। उन्होंने बताया कि दोनों ही एक मैसेज के साथ मेरे शो पर थे कि किस तरह पर्यावरण को बचाया जाए। बता दें डिस्कवरी चैनल पर 12 अगस्त रात 9 बजे यह एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा। जिसका सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया इंतजार कर रही है।

Web Title: man vs wild bear grylls says about pm modi and episode on discovery india

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे