मलाला यूसुफजई के बर्थडे पर रिलीज हुआ बॉयोपिक गुल मकई का फर्स्ट लुक, जानें नाम के पीछे की हक़ीक़त

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 12, 2018 16:26 IST2018-07-12T16:26:49+5:302018-07-12T16:26:49+5:30

मलाला यूसुफजई का जन्म 12 जुलाई 1997 को पाकिस्तान के स्वात इलाके में हुआ था।

Malala Yousafzai biopic Gul Makai First Look release by Amjad Khan | मलाला यूसुफजई के बर्थडे पर रिलीज हुआ बॉयोपिक गुल मकई का फर्स्ट लुक, जानें नाम के पीछे की हक़ीक़त

मलाला यूसुफजई के बर्थडे पर रिलीज हुआ बॉयोपिक गुल मकई का फर्स्ट लुक, जानें नाम के पीछे की हक़ीक़त

नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई के जीवन पर बनी फिल्म "गुल मकई" का फर्स्ट लुक गुरुवार (12 जुलाई) को रिलीज हुआ। फिल्म में मलाला यूसुफजई का किरदार टीवी एक्ट्रेस रीम समीर शेख ने निभाया है। फिल्म में अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने मलाला की माँ तूर पिकई यूसुफजई का किरदार निभाया है। मलाला के पिता जियाउद्दीन यूसुफजई का रोल अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने निभाया है। मलाला का रोल करने वाली रीम समीर शेख का जन्म 8 सितंबर 2002 में हुआ था।

मलाला यूसुफजई पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की रहने वाली है। मलाला ने तालिबान आतंकवादियों द्वारा लड़कियों के स्कूल जाने पर पाबंदी लगाये जाने के विरोध किया था। इससे नाराज होकर आतंकवादियों ने मलाला के सिर में गोली मार दी थी। बाद में लम्बे ऑपरेशन के बाद ही उसकी जान बचायी जा सकी। फिल्म में आतंकवादी बैतुल्ला मसूद की भूमिका पंकज त्रिपाठी ने निभायी है।

मलाला यूसुफजई के "गुल मकई" नाम के पीछे भी एक रोचक कहानी है। मलाला यूसुफजई बीबीसी उर्दू पर गुल मकई नाम से ब्लॉग लिखती थीं। इस ब्लॉग में वो लड़कियों की शिक्षा का मुद्दा उठाती थीं और लड़कियों की पढ़ाई पर पाबंदी लगाये जाने का विरोध करती थी। जब मलाला को आतंकवादियों ने गोली मार दी उसके बाद दुनिया के सामने यह हक़ीक़त आयी कि गुल मकई नाम से ब्लॉग मलाला यूसुफजई लिखती थी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Malala Yousafzai biopic Gul Makai First Look release by Amjad Khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे