Maidaan Teaser: अजय देवगन की मैदान का टीजर देख खड़े हुए फैन्स के रोंगटे, अक्षय कुमार की इस मूवी के साथ बॉक्स ऑफिस पर होगी टक्कर
By अंजली चौहान | Updated: March 6, 2024 15:50 IST2024-03-06T15:48:37+5:302024-03-06T15:50:48+5:30
Maidaan Teaser: अजय देवगन की मैदान का आज टीजर जारी कर दिया गया है और मैदान का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज होगा।

फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम अजय देवगन
Maidaan Teaser: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मैदान' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। 6 मार्च को टीजर सामने आने के बाद से ही फैन्स का इसे फुल सपोर्ट मिल रहा है। सोशल मीडिया पर टीजर की खूब तारीफ हो रही है जिसमें अजय देवगन को देख उनके फैन्स फूले नहीं समा रहे हैं। अजय की फिल्म मैदान एक स्पोर्टस ड्रामा है जिसका ट्रेलर 7 मार्च को रिलीज किया जाएगा।
फिल्म भारतीय फुटबॉल के सुनहरे वर्षों को दिखाती है और टीजर में अजय देवगन को सड़क के बीच में बच्चों के साथ फुटबॉल खेलते हुए दिखाया गया है, जहां वह गेंद को पार्क के बाहर मारते हैं। उनका हाई-ऑक्टेन एक्शन किक उनकी शानदार प्रतिभा को बताने के लिए काफी है।
अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर करते हुए लिखा, "आजाओ मैदान में। हम भारतीय फुटबॉल के स्वर्ण युग की अविश्वसनीय सच्ची कहानी पेश करने के लिए तैयार हैं #MaidaanTrailerKicksOffTomorrow #MaidaanOnEid #AajaoMaidaanMein।"
गौरतलब है कि फिल्म में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि, गजराज राव और रुद्रनील घोष भी हैं। अमित रविंदरनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित और बोनी कपूर और जी स्टूडियोज द्वारा सह-निर्मित, मैदान इस साल ईद पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
अजय देवगन और अक्षय कुमार में होगी टक्कर
गौरतलब है कि अजय देवगन की 'मैदान' की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'बड़े मिया, छोटे मिया' से होने वाली है। दोनों फिल्में इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। "बड़े मियां छोटे मियां" में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ, अली अब्बास जफर के निर्देशन में कई सितारे शामिल हैं।
बात करें मैदान की कहानी की तो यह गुमनाम नायक, सैयद अब्दुल रहीम के लिए एक श्रद्धांजलि है, जिनके उल्लेखनीय योगदान ने 1950 और 1963 के बीच भारतीय फुटबॉल में क्रांति ला दी। सैविन क्वाड्रास की मनोरंजक पटकथा और रितेश शाह द्वारा लिखे गए प्रभावशाली संवादों के साथ, कहानी दर्शकों को रहीम के अटूट विश्वास और प्रेरणा से प्रेरित करने के लिए तैयार है। उन्होंने खेल पर जो गहरा प्रभाव छोड़ा।