नागरिकता संशोधन विधेयक हाल ही में राज्यसभा में पास हो गया। इससे पहले ये बिल लोकसभा में पास हुआ था।राज्यसभा में विधेयक के पक्ष में 125 और विरोध में 99 मत पड़े। बिल पारित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन को एतिहासिक कहा है। इस बिल को लेकर जमकर विरोध किया जा रहा है।पूर्वोत्तर राज्यों के अवाला बंगाल और दिल्ली में भी इसका प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।
दिल्ली के जामिया नगर में रविवार को प्रदर्शनकारियों ने 6 बसों में आग लगा दी । जिसके बाद पुलिस ने जामिया मिस्सिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में घुसकर छात्रों और शिक्षकों के साथ जमकर मारपीट की और गिरफ्तार किया।इस मामले पर बॉलीवुड की कई हस्तियों का समर्थन मिल रहा है। फिल्म मेकर महेश भट्ट ने संविधान की शपथ लेते हुए कहा कि वो अपने डॉक्यूमेंट्स जमा नहीं करेंगे।
हाल ही में महेश ने सोशल मीडिया पर एक वीडिया शेयर किया है जिसमें वह संविधान की शपथ लेते नजर आ रहे हैं। महेश कहते नजर आ रहे हैं कि हमें लगता है कि नागरिकता संशोधन बिल भेदभाव करता है और यह संवैधानिक मूल्यों का उल्लंघन करता है। हम इस बिल का विरोध करते हैं। अगर ये कानून बन जाता है तो हम इसका बायकॉट करेंगे।
उन्होंने आगे कहा है कि 'हम प्रतिज्ञा लेते हैं कि यदि हमारी नागरिकता को लेकर कोई कागजात मांगे जाते हैं तो हम इसे जमा नहीं कराएंगे। भारत का संविधान अमर रहे। भारत की एकता अमर रहे। हमें अपनी एकता और अनेकता में गर्व है। हम शपथ लेते हैं कि हर नागरिकों के साथ समानता का व्यवहार करेंगे।
हाल ही में असम में नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ बुधवार को हजारों लोग सड़कों पर उतरे। राज्य के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर झड़प देखने को मिली। जिससे अव्यवस्था का माहौल भी हो गया था। फिलहाज जगह जगह अद्धसैनिक बलों को पूर्वोत्तर में भेजा जा रहा है।