बिग-बॉस में दिख चुकीं महक चहल और अश्मित पटेल शादी करने वाले हैं। ये दोनों ही लव बर्ड्स पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। मनोरंजन वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ के अनुसार ये कपल इसी साल लंदन में शादी करेगा। महक और अश्मित जल्द ही एक साथ फिल्म 'निर्दोष' में दिखने वाले हैं। इन दोनों पिछले साल अगस्त में स्पेन में सगाई की थी। महक बिग-बॉस-5 का हिस्सा थीं। वहीं अश्मित बिग-बॉस सीजन चार में दिखे थे।
बता दें कि महक नार्वे की रहने वाली हैं और उनकी फैमिली नार्वे में ही रहती है। महक ने 2003 में फिल्म 'नई पड़ोसन' से बॉलीवुड में कदम रखा था। महक ने अपनी फिल्मी करियर के दौरान हिंदी, पंजाबी, बंगाली के अलावा तेलगू में फिल्मों में काम किया है। उन्हें आप सब ने सलमान खान के साथ 'वाटेंड' में भी देखा चुके हैं। इसके अलावा कलर्स के शो 'कवच' में काम कर चुकी हैं।
वहीं अश्मित बॉलीवुड में काम करने से पहले सुपर मॉडल रह चुके हैं। 'मर्डर,' 'नजर,' 'जय हो' जैसी फिल्मों काम कर चुके अश्मित को बॉलीवुड में सफलता हाथ नहीं लगी। बिग बॉस में पाकिस्तानी अभिनेत्री वीणा मालिक के साथ नजदीकियों को लेकर खूब सुर्खियां बटोरने वाले अश्मित बॉलीवुड अभिनेत्री रिया सेन को भी डेट कर चुके हैं। रिया सेन ने पिछले साल ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी की है।