माधुरी दीक्षित ने करवा चौथ के मौके पर पति श्री राम नेने के साथ फोटो शेयर की है। माधुरी और राम की सेल्फी सोशल मीडिया पर छा गई है। खास बात ये है कि इस सेल्फी में माधुरी राम के गाल पर किस करती नजर आ रही हैं। माधुरी ने फोटो शेयर करते हुए एक खास मैसेज भी शेयर किया है।
दरअसल माधुरा और राम की 20वी सालगिरह थी। फोटो के ब्रैंकग्राउंड को देखकर कयास लगाया जा रहा है कि ये फोटो भारत की नहीं बल्कि किसी विदेश की है। फोटो शेयर करते हुए माधुरी ने लिखा है कि जनम जनम के साथी, 20वीं सालगिरह।
माधुरी और राम की शादी 17 अक्टूबर 1999 में हुई थी। दोनों के दो बेटे हैं। माधुरी ने हाल ही में डांस दीवाने सीजर 2 को जज किया है। बड़े पर्दे की बात करें तो माधुरी की आखिरी रिलीज फिल्म 'कलंक' है। इस फिल्म से काफी उम्मीदे थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई।