मुंबई, 22 अगस्त: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम और दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जॉन, माधुरी दीक्षित के साथ 'धक धक करने लगा' गाने पर शानदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, जॉन अपनी फिल्म 'सत्यमेव जयते' को प्रोमोट करने के लिए रियलिटी शो 'डांस दीवाने' के सेट पर पहुंचे थे। शो में माधुरी जज की भूमिका में हैं।
शो में बैठे फैंस ने दोनों को एकसाथ डांस करने की डिमांड की थी जिसके बाद माधुरी और जॉन ने अपने डांस परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया।
'धक धक करने लगा' गाना साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म 'बेटा' का है। ये गाना माधुरी और अनिल कपूर पर फिल्माया गया था। इस गाने की वजह से लोगों ने माधुरी को 'धक धक गर्ल' के नाम से पुकारने लगे थे।