लोकसभा चुनाव 2019: विवेक ओबेरॉय ने कहा- 'राजनीति में आया तो वडोदरा से लडूंगा चुनाव'

By भाषा | Published: April 7, 2019 12:09 AM2019-04-07T00:09:37+5:302019-04-07T00:10:22+5:30

 विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी को लेकर लगातार विवाद बना हुआ है। लोकसभा चुनाव से पहले इस फिल्म को रिलीज किए जाने का कई लोग विरोध जता रहे हैं।

Lok Sabha Elections 2019: Vivek Oberoi said, "When Join politics, the election from Vadodara | लोकसभा चुनाव 2019: विवेक ओबेरॉय ने कहा- 'राजनीति में आया तो वडोदरा से लडूंगा चुनाव'

लोकसभा चुनाव 2019: विवेक ओबेरॉय ने कहा- 'राजनीति में आया तो वडोदरा से लडूंगा चुनाव'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म में उनकी भूमिका निभाने वाले अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा कि अगर वह राजनीति में शामिल होते हैं तो वह 2024 के लोकसभा चुनाव में वडोदरा से चुनाव लड़ सकते हैं।

उमंग कुमार द्वारा निर्देशित अपनी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के प्रचार के लिए आये अभिनेता ने यहां पारुल विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ एक संवाद सत्र में भाग लेने के दौरान यह बात कही। उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को बायोपिक की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका पर तत्काल सुनवायी से इनकार कर दिया।

उन्होंने फिल्म के बारे में कहा, ‘‘यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की प्रेरणादायक कहानी है, जो देश के प्रधानमंत्री बने और बिना किसी समर्थन या जातिगत राजनीति के दुनिया के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं।’’ 

वहीं विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी को लेकर लगातार विवाद बना हुआ है। लोकसभा चुनाव से पहले इस फिल्म को रिलीज किए जाने का कई लोग विरोध जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस फिल्म में किसी पार्टी का प्रोपोगेंडा भी हो सकता है। यही कारण है कि अभी हाल ही में इस फिल्म पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी हुई थी। 

विवेक ओबेरॉय ने शनिवार को बात करते हुए न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'भले ही फिल्म की रिलीज डेट अभी डीले कर दी गई हो मगर हम इस फिल्म को जनता तक पहुंचाने के लिए व्याकुल हैं। कुछ बहुत पावरफुल लोग हैं जो इस फिल्म के अगेंन्सट खड़े हैं। इनमें कुछ जाने-माने वकील भी हैं। मगर हम भी तैयार है वो हमें डीले कर सकते हैं मगर रोक नहीं सकते।'

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Vivek Oberoi said, "When Join politics, the election from Vadodara