पूरे देश में आज लोकसभा इलेक्शन के नतीजों को लेकर चर्चा बनी हुई है। मतगणना शुरु हो चुकी है और किसकी सरकार आने वाली या कौन सी सरकार लीड में है ये देखना दिलचस्प है। इसी बीच सोशल मीडिया बर भी जंग छिड़ी हुई है। बॉलीवुड से लेकर आम जनता और राइटर तक इस बार के नतीजों पर अपनी राय रख रहे हैं। हाल ही में फेमस राइटर ने पीएम मोदी को लेकर ट्वीट किया तो बॉलीवुड के प्रड्यूसर ने उनको पाकिस्तान जाने की सलाह दे डाली।
इंडिया आफ्टर गांधी बुक राइटर रामचम्द्र गुहा ने पीएम मोदी को लेकर ट्वीट किया कि अगर मोदी वापस आते हैं तो भारत डार्क प्लेस में चले जाएंगे। इस जाने माने बॉलीवुड प्रड्यूसर और अशोक पंडित ने लिखा, 'आप पाकिस्तान या चीन क्यों नहीं चले जाते?' इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर ये वायरल हो गया है। मोदी के समर्थक और गैर समर्थक कमेंट सेक्शन में इसे लेकर भिड़ गए हैं।
लोकसभा का इस साल का इलेक्शन जितना आम जनता की नजरों में रहा उतना ही बॉलीवुड के सितारों के बीच भी इस इलेक्शन की चर्चा बनी है। रिसेंटली एक्ट्रेस कोएना मित्रा ने पीएम मोदी को एडवांस में बधाई दे डाली है। जिसकी वजह से वो चर्चा में हैं।
कोएना ने पीएम मोदी की केदारनाथ गुफा में ध्यान करने वाली फोटो शेयर की और लिखा, नरेंद्र मोदी को जीत की अग्रिम बधाई।' उसके बाद उन्होंने एक हैशटैग रखा है,’#ChowkidarKoolHai’ इसके बाद से ही ट्वीटर पर ये हैशटैग ट्रेंड होने लगा। बता दें एग्जिट पोल में भी इस बात को बताया गया है कि नरेन्द्र मोदी की सरकार इस साल 300 का आंकड़ा पार करेगी।