लोकसभा चुनाव 2019: राजबब्बर जमानत जब्त की कगार पर, अब तक हैं तीसरे नंबर पर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 23, 2019 10:33 IST2019-05-23T10:33:29+5:302019-05-23T10:33:29+5:30

राजबब्बर ने साल 1989 में जनता दल के जरिये राजनीति में कदम रखने के बाद समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी।

Lok Sabha Chunav Results 2019: Raj Babbar loosing from Fatehpur Sikri Parliamentary Constituencies as per latest trend | लोकसभा चुनाव 2019: राजबब्बर जमानत जब्त की कगार पर, अब तक हैं तीसरे नंबर पर

लोकसभा चुनाव 2019: राजबब्बर जमानत जब्त की कगार पर, अब तक हैं तीसरे नंबर पर

Highlightsराज बब्बर को अभी तक महज 2236 वोट मिल पाए हैं।राज बब्बर जमानत जब्त की कगार पर पहुंच गए हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 यानी 17वीं लोकसभा के परिणाम आज आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह की किस्मत का आज फैसला हो जाएगा।

वहीं, इस उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो अभी तक बीजेपी सबसे ज्यादा रुझान पा रही है। वहीं, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटि के अध्यक्ष राज बब्बर कहीं पिछड़ते नजर आ रहे हैं। वह जमानत जब्त की कगार पर पहुंच गए हैं। उनको अभी तक महज 2236 वोट मिल पाए हैं। जब बीजेपी नेता राजकुमार एक नंबर पर चल रहे हैं।

राजबब्बर ने साल 1989 में जनता दल के जरिये राजनीति में कदम रखने के बाद समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी। लोकसभा चुनाव में राज बब्बर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

वह पिछली बार यहां से चुनाव से जीते थे। लेकिन इस बार के अब तक के रुझान हार की ओर इशारा कर रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि राज अपनी सीट बचा पाते हैं कि नहीं

Web Title: Lok Sabha Chunav Results 2019: Raj Babbar loosing from Fatehpur Sikri Parliamentary Constituencies as per latest trend