मुंबई ( 22 मार्च): अभिनेता कुणाल खेमू इन दिनों सुर्खियों में हैं। दरअसल मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू का चालान काटा है। साथ ही अभिनेता को पुलिस को जुर्माने के तौर पर 500 रुपए भी देने पड़े हैं। उन पर यह कार्रवाई ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने के लिए की गई है।
हाल ही में अनिल कश्यप नाम के एक व्यक्ति ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस को एक तस्वीर टैग की थी जिसके सामने आने के बाद इस बात की खबर सभी तक पहुंची। इस तस्वीर में कुणाल मुंबई की सड़कों पर बिना हेल्मेट के बाइक चलाते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन मुंबई पुलिस ने इस ट्वीट के तुरंत बाद एक ट्वीट किया जिसमें पुलिस ने ई-चालान की कॉपी जारी की । जिससे साफ हुआ कि हेल्मेट ना पहनने पर पुलिस ने उनका चालान काटा था।
इस पर कुणाल ने ट्विटर के जरिए अपनी गलती के लिए माफी मांगी कुणाल ने अगे माफी मांगते हुए लिखा कि मैं इसके लिए माफी मांगता हूं और मैं लोगों के लिए गलत उदाहरण नहीं बनना चाहता।
कुणाल खेमू ने सड़क पर बाइक चलाते हुए देखे गए थे, जिसमें वह हेलमेट की बजाए व्हाइट कैप लगाए हुए हैं। कुणाल की ये फोटो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
बता दें कि उन्हें आखिरी बार 'गोलमाल अगेन' फिल्म में देखा गया था। वहीं, इससे पहले 2017 में सीट बेल्ट ना बांधने के कारण अभिनेता वरुण धवन का भी चालान कट चुका है। जिसके बाद उन्होंने भी इसके लिए मांफी मांगी थी।