कुमार विश्वास ने लिखी है अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दसवीं' की पटकथा, अमिताभ बच्चन ने किया प्रोमोट तो हुए ट्रोल, दिया जवाब

By अनिल शर्मा | Published: April 7, 2022 02:40 PM2022-04-07T14:40:17+5:302022-04-07T14:57:19+5:30

अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म दसवीं नेटफ्लिक्स पर आज से स्ट्रीम हो रही है। फिल्म शिक्षा की महत्ता पर आधारित है।

kumar vishwas written script dialogue Abhishek Bachchan film Dasvi Amitabh Bachchan promoted | कुमार विश्वास ने लिखी है अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दसवीं' की पटकथा, अमिताभ बच्चन ने किया प्रोमोट तो हुए ट्रोल, दिया जवाब

कुमार विश्वास ने लिखी है अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दसवीं' की पटकथा, अमिताभ बच्चन ने किया प्रोमोट तो हुए ट्रोल, दिया जवाब

Highlightsदसवीं फिल्म की पटकथा और संवाद कवि कुमार विश्वास ने लिखे हैंकुमार विश्वास ने फिल्म को समाजबोधी बताते हुए लोगों से देखने की अपील की है

मुंबईः अभिषेक बच्चन की बहुचर्चित फिल्म दसवीं नेटफ्लिक्स पर आज से स्ट्रीम हो रही है। दसवीं की कहानी शिक्षा की महत्ता के इर्द-गिर्द ही बुनी गई है लेकिन समीक्षकों ने इस दसवीं को फेल बता दिया। गौर करने वाली बात है कि इस फिल्म की पटकथा और संवाद मशहूर कवि कुमार विश्वास ने लिखी है।

इस जानकारी को साझा करते हुए कुमार ने ट्वीट भी किया है। उन्होंने फिल्म के पोस्टर और वीडियो स्क्रिनशॉट को साझा करते हुए लिखा है कि इसके संवाद और पटकथा उन्होंने लिखे हैं। लोगों से इसपर उनकी राय भी मांगी हैं। कुमार ने लिखा है कि वह फिल्मों के काम से दूर रहते हैं लेकिन फिल्म समाजबोधी थी तो इसके काम को ठुकरा नहीं पाए।

कुमार ने ट्वीट किया, मैं फिल्मी-काम लगभग ना के बराबर करता रहा हूँ।पर इस पिक्चर का संदेश बहुत अलग व आज के लिए जरूरी लगा तो पटकथा कस दी और संवाद लिख दिए। आज मेरे द्वारा डॉक्टर्ड पटकथा व मेरे द्वारा लिखित डॉयलॉग्स से सजी यह समाजबोधी फिल्म “दसवीं” नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। देखकर जरूर बताइएगा।

उधर, अमिताभ बच्चन ने फिल्म को प्रोमोट किया है जिसको लेकर उन्हें ट्रोल किया गया। हालांकि अमिताभ बच्चन ने इस बार ट्रोलर्स को करारा जवाब दे दिए हैं। हाल ही में, अमिताभ ने दासवी के लिए ट्रेलर की प्रशंसा की थी, और अपने ही पिता, प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन के हवाले से लिखा था, मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे ; जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे !’ ~ हरिवंश राय बच्चन।  इस बात को लेकर अमिताभ को ट्रोल किया गया। अब अमिताभ बने जवाब देते हुए कहा,  जी हां हुजूर। मैं करता हूं: बधाई, प्रचार, मंगलाचार! क्या कर लोगे?" 

बता दें फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा  निम्रत कौर और यामी गौतम भी सहायक भूमिकाओं में हैं। 

Web Title: kumar vishwas written script dialogue Abhishek Bachchan film Dasvi Amitabh Bachchan promoted

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे